नई दिल्ली । पंजाब के दौरे पर गए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि पंजाब में भी दिल्ली की तर्ज पर सबको मुफ्त और अच्छा इलाज मुहैया कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी अपने सीएम उम्मीदवार का एलान वक्त आने पर करेगी। पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। अरविंद केजरीवाल ने आप सांसद भगवंत मान के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘’हम दिल्ली की तरह ही पंजाब में भी मोहल्ला क्लिनिक खोलेंगे। इन क्लिनिक्स को पिंड क्लिनिक कहा जाएगा।
राज्य में 16 हजार पिंड क्लिनिक बनवाएंगे, ताकि इलाज के लिए कहीं दूर न जाना पड़े।’’ उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता को हेल्थ कार्ड भी दिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा अगर पंजाब में हमारी सरकार बनी तो जितने सरकारी अस्पताल हैं उन सभी को एयर कंडीशन किया जाएगा। बड़े स्तर पर नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे। पंजाब में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? इस सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वक्त आने पर सबको बता दिया जाएगा। इसी दौरान अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान की तारीफ की। केजरीवाल ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि सही वक्त आने पर मैं राज्य को सबसे अच्छा मुख्यमंत्री दूंगा।