13 स्थानों पर आबकारी विभाग ने की ताबडतोड कार्रवाई

Updated on 18-01-2022 06:36 PM

बिलासपुर आबकारी विभाग बिलासपुर एवं पुलिस विभाग बिलासपुर तखतपुर की सयुंक्त टीम द्वारा अवैध महुआ शराब के विरुद्ध ग्राम सोनबंधा थाना तखतपुर ग्राम लमकेना थाना कोटा एवं चकरभाठा बस्ती नागरादिह थाना चकरभाठा में दबिश दिए जाकर कुल 299 लीटर महुआ शराब अनुमानित बाजार मूल्य 89300/ एवं 20355 किलोग्राम महुआ लहान अनुमानित बाजार 2239050/ मूल्य , कुल अनुमानित बाजार मूल्य 2328350/ की शराब/लहान बरामद किया।

आसवित लहान को क्षयशील होने के कारण मौके पर नष्ट किया। कुल 13 स्थान पर पुलिस एवं आबकारी की टीम ने मिलकर छापेमारी की कार्यवाही की 10 प्रकरण34(2) 59 () एवं 3 प्रकरण 34(1) के कायम किये जाकर 5 आरोपियों को जेल निरूद्ध करने कार्यवाही की। 5 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है,कच्ची शराब एवं लहान ..सुअर रखने की झोपड़ी, स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाये गए टॉयलेट, आवासिय मकान,नाले से भी बरामद किया।

आपको बता दे कलेक्टर बिलासपुर सारांश मित्तर के निर्देशन तथा उपायुक्त आबकारी ज़िला बिलासपुर नीतू नोतानी ठाकुर,एवं एस.पी.पारुल माथुर के मार्गदर्शन में बिलासपुर आबकारी टीम बिलासपुर तखतपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 15-01 -2022 एवं16-1-22 को सूचना के आधार पर अवैध महुआ शराब के विरुद्ध ग्राम सोनबंधा थाना तखतपुर, ग्राम लमकेना थाना कोटा चकरभाठा बस्ती, नागरादिह थाना चकरभाठा.. वृत्त कोटा, तखतपुर एवं बिल्हा में 13 स्थानों पर छापेमार कार्यवाही कर 10 प्रकरण 34( 2 ) 59 ,

के एवं 3प्रकरण 34(1) , के कायम किये गए!(1)अमित वर्मा पिता वीरेंद्र वर्मा निवासी चकरभाठा बस्ती थाना चकरभाठा से 10 लीटर 180 किलोग्राम लहान (2) सुनील वर्मा पिता राजेश वर्मा निवासी चकरभाठा बस्ती थाना चकरभाठा से 10 लीटर महुआ शराब एवं 150 किलोग्राम लहान (3) शेखर पिता समालु निवासी सोनबंधा थाना तखतपुर 50 लीटर कच्ची शराब एवं 4000 किलोग्राम लहान (4) अमृत पिता तोताराम निवासी सोनबंधा 40 लीटर 1000 किलोग्राम लहान पप्पू पिता दशरथ सुल्तान निवासी सोनबंधा के घर से20 लीटर कच्ची शराब एवं 1000 किलोग्राम लहान बरामद!

 एवं अज्ञात 2आरोपी 90 लीटर महुआ शराब एवं 6000 किलोग्राम लहान ग्राम सोनबंधा थाना तखतपुर से47 लीटर महुआ शराब एवं5700 किलोग्राम लहान लमकेना थाना कोटा एवं 15 लीटर कच्ची शराब एव 1125 किलोग्राम लहानग्राम नागारडीह थाना चकरभाठा से बरामद किए जाकर कुल 10 प्रकरण गैर जमानतीय कायम किये गए।5 आरोपियों के विरुद्ध गैर जमानती आबकारी अधिनियम की धारा 34/259/ में अपराध पंजीबद्ध किया गया।बरामद आसवित महुआ लहान को क्षयशील होने के कारण मौके पर नष्ट किया गया।पांचों आरोपी को जेल निरूद्ध करने कार्यवाही जारी है।एवं 5आरोपियों की तलाश की जा रही है। 3प्रकरण34(1) के कायम किये गए जिसमे 3लीटर कच्ची शराब एवं200 किलोग्राम लहान जब्त किया गया।उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस. के.द्विवेदी, कल्पना राठौर ,आशीष सिंग एवं आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पांडेय, रमेश दुबे ,जया मेहर,रेखा साहू ,भूपेंद्र जांगड़ेके साथ हमराह मुख्य आरक्षक नेतराम बंजारे, रामस्नेही यादव, नवनीत पांडे, आरक्षक देवदत्त जायसवाल, अनवर मेमन, तुलेश्वर राठौर ललितसिंग, जितेंद्र तथा बिलासपुर पुलीस, तखतपुर पुलिस की विशेष भूमिका रही।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 27 November 2024
दुर्ग। विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत थनौद में अमृत सरोवर स्थल पर संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को…
 27 November 2024
महासमुंद।  बीती रात एन एच 53 पर एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि 10.30 बजे…
 27 November 2024
बेमेतरा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली आदेशानुसार एवं सालसा बिलासपुर के निर्देशानुसार तथा  बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के मार्गदर्शन व उपस्थिति में 26…
 27 November 2024
बेमेतरा। आम नागरिकों की मांग, शिकायत और संमस्याओं के निराकरण हेतु जिला कार्यालय कलेक्टोरेट बेमेतरा के दृष्टि-सभाकक्ष में कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया गया। जनदर्शन में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने दूर-दराज…
 27 November 2024
बेमेतरा । कलेक्टर  रणबीर शर्मा के निर्देशन में तथा चन्द्रबेस सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं श्री सीपी शर्मा के जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग…
 27 November 2024
बेमेतरा । कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की। बैठक के उपरांत उन्होंने बाल विवाह मुक्त बेमेतरा अभियान के तहत सभी अधिकारियों…
 27 November 2024
बेमेतरा। बेमेतरा जिले के बेरला विकासखण्ड के भिभौरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत नव प्रवेशी ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी उम्र 1 जनवरी 2025 की स्थिति में…
 27 November 2024
बेमेतरा। कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि लोगों को नशे से दूर रहने और जागरूक करने…
 27 November 2024
बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के मंशा अनुरूप शहीद वीरनारायण सिंह श्रम अन्न योजना का शुभारंभ आज भाटापारा स्थित कृषि उपज मंडी के सामने पुराना…
Advt.