बिलासपुर । भूपेश सरकार की गौठान योजना लोगो की जरूरत बन गई है ठंड में और ज्यादा डिमांड बढ़ गई है नगर निगम के गौठान में गाय के गोबर से बनने वाले गोकास्ट कि डिमांड इतनी बढ गई है कि नगर निगम सप्लाई नही कर पा रहा है ,नगर निगम के गोकास्ट का उपयोग मुक्तिधाम के साथ घरों में भी होने लगा है
ठंड गोकास्ट की डिमांड और बढ़ गई है ,लोगो ठंड से राहत देने नगर निगम चौक चौराहों में इसी गोकास्ट से अलावा जलवा रहा है, गोकास्ट की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि नगर निगम सप्लाई नही कर पा रहा है, गया के गोबर से बने होने के कारण लोग इसको शुद्ध मानकर घरों में उपयोग कर रहे है।
महापौर रामशरण के पास गोंकास्ट दिलाने सिफारिश हो रही है रोज कई लोग फोन कर रहे ,महापौर रामशरण ने इस मामले में बताया गोकास्ट का डिमांड बढ़ गौ है ,लोगो गौठान से सीधे खरीद रहे है ,खपत ज्यादा हो गया है ,मैंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये है
,मौसम की वजह से गोकास्ट जल्दी सुख नही पा रहा लेकिन जल्द ही लोगो की डिमांड पूरी करने की कोशिश है मेरे पास रोज लोगो का फोन आ रहा है, ये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल। की योजना है आज गौठान योजना सुपरहिट है लोग को रोजगार के साथ आज गौठान लोगो की जरूरत बन गई है ।