कोरबा कोरबा जिले में विशेष संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार की महिला सदस्य सोनी बाई की निजी अस्पताल में मौत के मामले में जांच तेज हो गई है। पुलिस द्वारा जहां अस्पताल एवं जुड़े लोगों पर अपराध दर्ज कर लिया गया है वहीं जांच के सिलसिले में रायपुर से भी प्रशासनिक टीम कोरबा पहुंची। स्थानीय टीम के द्वारा भी जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि कोरबा ब्लाक के ग्राम सतरेंगा निवासी सुख सिंह की 59 वर्षीय पत्नी सोनी बाई पहाड़ी कोरवा गिरने से चोटिल हो गई थी। उसके हाथ में फ्रैक्चर आया था जिसके ईलाज के लिए 9 फरवरी को जिला अस्पताल पहुंचे थे। यहां दोपहर लगभग 2 बजे ओपीडी बंद होने के कारण और इमरजेंसी सुविधा के बारे में जानकारी का अभाव होने से सभी परिजन बाहर इंतजार कर रहे थे। इस बीच पहुंचे शुभम नामक युवक ने गीता देवी मेमोरियल हास्पिटल में ईलाज कराने की बात कही और गीता देवी अस्पताल से पहुंचे कुछ लोग महिला व परिजन को अपने अस्पताल ले गए। 11-12 फरवरी की रात सोनी बाई ने दम तोड़ दिया।
उसके उपचार एवं ऑपरेशन में विलंब तथा ऑपरेशन के नाम पर 3 दिन तक भूखा रखने का आरोप लगा है। बवाल मचने पर कोरबा जिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया। वहीं कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए गए। रामपुर चौकी में सुख सिंह की रिपोर्ट पर गीता देवी मेमोरियल अस्पताल एवं जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या की धारा 304 ए भादवि का जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
मृतका के पति द्वारा बाहर के डॉक्टरों से पोस्टमार्टम कराने की मांग पर प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सिम्स बिलासपुर भिजवाया। सिम्स में पोस्टमार्टम बाद शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है जिसके आधार पर जांच की दशा और दिशा तय होगी। दूसरी ओर मामले को लेकर प्रदेश सरकार के द्वारा गठित 5 सदस्यों वाली जांच कमेटी ने कोरबा पहुंचकर अपने स्तर पर जांच-पड़ताल करने के साथ बयान कलमबद्ध किए हैं।
इधर कलेक्टर द्वारा गठित जांच टीम में शामिल एसडीएम हरिशंकर पैकरा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास माया वारियर एवं सीएमएचओ डॉ. बी.बी. बोर्डे के द्वारा भी जांच की जा रही है। ज्ञात हो कि कलेक्टर के निर्देश पर गीता देवी अस्पताल को शनिवार देर रात सील कर दिया गया। यहां भर्ती सभी मरीजों को जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है एवं गीता देवी के मेडिकल स्टाफ जिला अस्पताल में सेवा दे रहे हैं।