आमिर खान के बेटे जुनैद खान के एक्टिंग डेब्यू की चर्चा पिछले काफी समय से चल रही थी। वह फिल्म 'महाराज' से बतौर एक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं। हाल ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया, जो काफी इंगेजिंग है। इस फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम रिलीज किया जाएगा। नेटफ्लिक्स ने यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों को लेकर हाथ मिलाया है। इनमें जुनैद खान की 'महाराज' के अलावा अनुपम खेर की 'विजय 69' और वाणी कपूर की 'मंडला मर्डर्स' है।
मेकर्स ने तीनों फिल्मों का फर्स्ट लुक एक साथ एक ही वीडियो में रिलीज किया। Maharaj के फर्स्ट लुक टीजर में आलीशान महल और डांसरों का भव्य नजारा दिखाया गया है। लेकिन Junaid Khan के लुक को रिवील नहीं किया गया है। हालांकि बैक साइड से उन्हें दिखाया गया है।
'महाराज' की कास्ट और क्या है कहानी?
'महाराज' में साई पल्लवी, शालिनी पांडे, शरवरी वाघ और जयदीप अहलावत भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'महाराज' की कहानी 1862 के महाराजा लिबेल केस से प्रेरित है, जिसमें एक धार्मिक संप्रदाय के नेता ने अपनी महिला अनुयायियों के साथ अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए एक अखबार पर मुकदमा दायर किया था।'प्रीतम प्यारे' को प्रोड्यूस कर रहे जुनैद खान, आमिर भी आएंगे नजर
वहीं, 'महाराज' के अलावा जुनैद खान बतौर प्रोड्यूसर भी डेब्यू कर रहे हैं। वह फिल्म 'प्रीतम प्यारे' को प्रोड्यूस करेंगे। इस फिल्म में पापा आमिर खान कैमियो करते नजर आएंगे।