बेमेतरा । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल दास बघेल ने आज नगर पंचायत नांदघाट में छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक द्वारा आयोजित स्व-सहायता समूह के ऋण स्वीकृति शिविर में शामिल हुए। इस मौके पर मंत्री श्री बघेल ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत गठित 70 महिला स्व सहायता समूहों को 3.50 करोड़ रूपए के ऋण स्वीकृति का चेक वितरण किया। मंत्री श्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए तत्पर है। महिलाओं के लिए राज्य सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित कर लाभान्वित कर रही है। प्रदेश के 70 लाख से अधिक महिलाओं को प्रत्येक माह एक-एक हजार रूपए की राशि महतारी वंदन योजना से प्रदान की जा रही है।
उन्होंने छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के द्वारा महिलाओं को दिए गए लोन की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को आजीविका संवर्धन को बढ़ाने में मदद मिलेगी और महिलाएं स्वयं की व्यासायिक गतिविधियों से आर्थिक रूप से सशक्त होंगी। श्री बघेल ने कहा कि यह लोन महिलाओं की आजीविका को और प्रोत्साहन देगा और वे व्यावसायिक गतिविधियों के माध्यम से आर्थिक रूप से सक्षम बनेंगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत टेकचन्द्र अग्रवाल,, डीपीएम, ब्रांच मैनेजर ,पीआरपी, व स्व सहायता समूह सदस्य उपस्थित रहे।