लंदन पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई के प्रसिद्ध रेसलर अल स्नो की इंसानियत और हिम्मत का प्रशंसा दुनिया कर रही है। स्नो ने अपनी जान पर खेलकर एक बच्चे की जान बचाई। दरअसल एक बच्चा समंदर की लहरों में इस कदर फंस गया था कि उससे निकलकर किनारे पर लौटना काफी मुश्किल हो रहा था। ऐसे में पूर्व स्टार ने बिना समय गंवाए समंदर में छलांग लगा दी और उस बच्चे को मौत के मुंह से बाहर निकाल लाए।
दरअसल खाड़ी तट के अलावा कुछ बीच पर ऐसी धराएं एक बड़ा खतरा है। इनमें फंसने पर किनारे पर लौटना मुश्किल होता है। एक इंटरव्यू में इस खिलाड़ी ने घटना के बारे में बताया कि कैसे उन्होंने फ्लोरिडा में सांता रोजा बीच पर अपनी जिंदगी को जोखिम में डालकर एक बच्चे को बचाया। 58 साल के इस पूर्व स्टार खिलाड़ी ने कहा कि भगवान का शुक्र है। जैसे ही उस बच्चे को एक लहर अपनी तरफ खींचने लगी, मैंने उस उसी समय बांह से पकड़ लिया। यदि मैंने उसे नहीं पकड़ा होता तो शायद वह समंदर में चला गया होता। उन्होंने कहा कि मैं अपना लाइफगार्ड उसे देने में सक्षम रहा। हम समुद्र तट तक चले गए थे। मुझे लगा जैसे मैं गिरने वाला था। मैं थक गया था। अल स्नो ने एक दशक से भी ज्यादा समय तक डब्ल्यूडब्ल्यूई और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ में रेसलिंग की।