कोरबा कोरबा जिले में छत्तीसगढ़ किसान सभा द्वारा 15 फरवरी को गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया जाएगा। भू-विस्थापितों की मांगों के समाधान के लिए एसईसीएल के गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक को पुनर्वासित गांवों में बुनियादी मानवीय सुविधाएं उपलब्ध कराने भू-विस्थापितों को नियमित रोजगार एवं मुआवजा की मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा गया था।
भू-विस्थापितों की मांगों पर एसईसीएल गंभीर नहीं है जिस पर किसान सभा 15 फरवरी को गेवरा मुख्यालय का घेराव करेगी। घेराव के संबंध में गांव-गांव में बैठक कर लोगों को जोड़ा जा रहा है। छग किसान सभा के जिला सचिव प्रशांत झा, जवाहर सिंह कंवर, दीपक साहू ने बताया कि ग्रामीणों के पुनर्वास और रोजगार के सवाल पर प्रबंधन का रवैय्या सकारात्मक नहीं है। 15 फरवरी को मुख्यालय का घेराव उपरांत 2 मार्च को खदान बंदी किया जाएगा।