फादर्स डे नजदीक है और पिता को खास अनुभव देने का वक्त आ गया है। इस दिन आपके और आपके पिता के बीच महत्वपूर्ण संबंध की खुशी मनाने का अवसर मिलता है। इस समय कोविड-19 की महामारी के चलते अपने घर से बाहर जाकर पिता के लिए कोई अच्छा सा गिफ्ट तलाशना मुश्किल है। हर कोई अपना ज्यादातर समय इंटरनेट पर बिता रहा है और गिफ्ट खरीदने का सबसे अच्छा स्थान इस समय ऑनलाईन है। तो फिर अपने पिता को ऐसा उपहार क्यों न दें, जो उन्हें सेहतमंद रखे, खुश रखे और दिल से जवान रखे?
अंजलो मल्होत्रा, चीफ कस्टमर, मार्केटिंग, डिजिटल एवं आईटी ऑफिसर, अवीवा लाईफ इंशयोरेंस बेहतर भविष्य के लिए पिता का जीवन सुरक्षित बनाने के लिए कुछ सेहतमंद और अद्वितीय उपहार के सुझाव दे रही है।
इस समय हर कोई घर पर है और जिम बंद हैं। लॉकडाऊन के दौरान फिट रहना सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। फैशनप्रेमी डैड्स, जो हर रोज सेहतमंद जिंदगी के साथ अपनी फिटनेस दिखाना पसंद करते हैं, उनके लिए इस संकट के समय फिट रहने के लिए ऑनलाईन फिटनेस क्लास सबसे अच्छा उपहार है। अपने पिता को 'नई सामान्य जीवनशैली' में मजबत व सेहतमंद बनाए रखने के लिए ऑनलाईन योगा. जंबा या एरोबिक्स का चयन करें। साथ ही इस साल घर पर खाना बनाना काफी ज्यादा प्रचलित हो गया हैआप सुबह अपने पिता को पोषणयुक्त नाशता बनाकर दे सकते हैं। आप उन्हें उपहार में डायटिशियन की ओर से कस्टमाईज्ड डाईट प्लान भी दे सकते हैं, ताकि उनका डाईट का रूटीन सेहतमंद रहे। सदैव सेहतमंद जीवनशैली का पालन करें। नियमित तौर पर अपनी सेहत का निरीक्षण करना भी महत्वपूर्ण हैअपने पिता को एक विस्तृत बॉडी चेक-अप का उपहार दें, ताकि उनकी सेहत पर सदैव निगरानी रहे और यदि कोई स्वास्थ्य की समस्या हो, तो उसे शुरुआत में ही पहचानकर सही समय पर ठीक किया जा सके।
फादर्स डे पर ऐसा उपहार लें जो सबसे अलग हो और फायदेमंद होखुद का बीमा कराके आप अपने परिवार की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। एक लाइफ इंशयोरेंस प्लान में निवेश करना भविष्य के लिए बचत और निवेश कर वित्तीय रूप से मजबूत बनने की दिशा में पहला कदम है। इस फादर्स डे आप अपने डैड के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए उन्हें एक हैल्थ इंशयोरेंस प्लान भी दे सकते हैं।
एक अच्छा हैल्थ इंश्योरेंस या गंभीर बीमारी का इंश्योरेंस प्लान खरीदना एवं उसमें निवेश बेहतर भविष्य की तैयारी की दिशा में पहला कदम है। अपने परिवार की बहुमूल्य जिंदगी की सुरक्षा एक उचित लाईफ इंशयोरेंस प्लान से करें, जो संकट के समय कवर प्रदान करे