बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अब राजनीति में भी कदम रख चुकी हैं। वो बीजेपी के टिकट पर मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। इन दिनों रैलियों में व्यस्त चल रहीं कंगना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एक बार फिर आलिया भट्ट पर निशाना साधा है। वो भी उन्हें मिले नेशनल अवॉर्ड को लेकर। आइये जानते हैं कि उन्होंने इस बार 'गंगूबाई काठियावाड़ी' एक्ट्रेस को क्या कहा है!
Kangana Ranaut ने टाइम्स नाउ समिट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अपने विचारों के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें वैसे ही देखती हूं, जैसे फिल्म इंडस्ट्री का 'राजा बेटा'। जैसे वहां उन्होंने बेटी को अवॉर्ड्स दे दिए, कि कंगना को सारे अवॉर्ड मिल गए, मुझे भी चाहिए। अब की बार सारे अवॉर्ड्स उन्हें दो। नाराज हो गई है ये। सारे अवॉर्ड्स उसे मिले। वो इस बात से परेशान है।'
'नेपो माफिया के पास अच्छा खासा सेटअप है'
ये पूछे जाने पर कि क्या बॉलीवुड से किसी ने उन्हें उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं? उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है। बॉलीवुड से भी लोग मेरे लिए खुश हैं। ये बात अलग है कि हम जो राष्ट्रवादी लोग हैं, हम 10-15 साल पहले शुरू करते हैं। लेकिन जो नेपो माफिया है, उनका अच्छा खासा सेटअप है। तो वो लोग हमें दबाने में कामयाब हो जाते हैं।'
पहले भी आलिया पर साध चुकी हैं निशाना!
मालूम हो कि इससे पहले भी कंगना ने आलिया पर हमला बोला है। जब उनकी फिल्म 'गली ब्वॉय' रिलीज हुई थी, तब कंगना ने बिना नाम लिए आलिया को 'आम एक्ट्रेस' और 'बिंबो' तक कह दिया था। हालांकि, संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म को देखने के बाद कंगना ने महिला केंद्रित फिल्म करने के लिए आलिया की तारीफ भी की थी। इसी फिल्म के लिए आलिया ो साल 2023 में बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था।
इस फिल्म में नजर आएंगी कंगना
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत को पिछली बार 'तेजस' फिल्म में देखा गया था। अब उनकी 'इमरजेंसी' रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी हैं। कंगना ने इसका डायरेक्शन किया है और वो प्रोड्यूसर भी हैं। ये 14 जून 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी।