कोरबा के जर्जर सोसायटी में अब खराब नहीं होगें अनाज, बनेंगे 153 भवन

Updated on 29-09-2024 12:20 PM

कोरबा ।  जिले के जर्जर हो चुके उचित मूल्य दुकानों का अब जीर्णोद्धार होगा। वनांचल क्षेत्र में संचालित 153 दुकानों को इसके लिए चिन्हित किया गया है। प्रत्येक दुकान के लिए जिला खनिज न्यास मद से 12.30 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। नए भवनों के निर्माण से पर्याप्त राशन भंडारण की सुविधा होगी।


बार-बार चक्कर काटना नहीं पड़ेगा


40 हजार से भी अधिक हितग्राही परिवारों को सस्ता राशन पाने के लिए दुकान का बार-बार चक्कर काटना नहीं पड़ेगा। सस्ता राशन उपलब्ध कराने के लिए जिले में 553 उचित मूल्य की दुकानों का संचालन हो रहा, इनमें 415 दुकानें ग्रामीण क्षेत्र में है। वहीं 138 दुकानाें का संचालन शहर में हो रहा है। राशन भंडारण के लिए कमोबेश शहरी क्षेत्र की दुकानों की स्थिति ठीक है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें आज भी किराए के भवन अथवा जर्जर भवनों में संचालित हो रहा।


प्रति दुकान पांच से छह सौ परिवार निर्भर


कुदरी चिंगर, चिरईझुंझ, छातासरई, नकिया, देवपहरी आदि दूरस्थ वनांचल के ऐसे ग्राम पंचायत हैं, जहां प्रति दुकान पांच से छह सौ परिवार निर्भर हैं। दुकान में हितग्राही संख्या के अनुरूप राशन भंडारण के लिए जगह नहीं होने पर दो से तीन खेप में राशन की आपूर्ति की जाती है। समय पर भंडारण नहीं होने की वजह से दूर दराज के ग्रामीणों को अपना काम छोड़कर बार-बार राशन के लिए कतार लगानी पड़ती हैं। अव्यवस्था तब और भी अधिक विकट हो जाती है जब दो माह का राशन एक साथ भंडारित करना होता है और भवन के जर्जर होने की वजह से अनाज खराब का खतरा बना रहता है।


एकमुश्त राशन भंडारण में सुविधा


मानसून के लिए राशन भंडारण में होगी सुविधा नए भवन के अस्तित्व में आने से दूरस्थ गांवों के लिए एकमुश्त राशन भंडारण में सुविधा होगी। वर्षा काल शुरू होते ही रामाकछार उड़ान, साखो, मेरई तक राशन पहुंचाने में देरी होती है। अति वृष्टि से सड़क अथवा पुल के टूटने मार्ग बाधित हो जाता है। गांव के लोगों को निकटवर्ती दुकानों तक पैदल चलकर राशन लाना पड़ता है। नए राशन दुकानों में दो से तीन माह के राशन भंडारित करने की क्षमता होगी। हितग्राहियों के लिए आसानी होगी।


कोर पीडीएस की राह होगी आसान


एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना को मूर्त रूप देने लिए सरकार ने कोर पीडीएस योजना शुरू की है। इस योजना के कोई भी राशन कार्ड धारी किसी भी दुकान में राशन ले सकता है। दुकान में भंडारण सुविधा नहीं होने की वजह से आज भी राशन कार्ड धारियों को दूसरे दुकान राशन नहीं मिल पा रहा। दुकान संचालक पहले अपने गांव के हितग्राही को राशन देने के बाद ही दूसरे गांव से आने वाले हितग्राहियों को राशन देने की बात कहते हैं। नए दुकान बनने से कोर पीडीएस की राह आसान होगी।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 November 2024
नारायणपुर। जनजातीय बाहुल्य और माओवाद प्रभावित बस्तर संभाग में खेल के माध्यम से विकास और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया गया है। इस…
 24 November 2024
बलरामपुर। कृषि मंत्री रामविचार नेताम के एक्सीडेंट के बाद रविवार को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की गाड़ी भी हादसे का शिकार हो गई। जहां उनके काफिले की लगभग 4 गाड़ियां आपस में…
 24 November 2024
रायगढ़। रायगढ़ जिले में ऐसा पहली बार हुआ है जब 150 से अधिक हाथी एक ही स्थान पर एकत्र हुए हैं। इस दुर्लभ घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है,…
 24 November 2024
रायपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में 29 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक बोरियाखुर्द के खेल मैदान में आयोजित 21 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं निःशुल्क संस्कार…
 24 November 2024
रायपुर। आचार्य जिनमणि प्रभ सूरीश्वर की प्रेरणा से प्रति रविवार को बच्चों के मन मस्तिष्क में सुसंस्कार के बीजारोपण करने सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में सकारात्मक पहल करते हुए बच्चों को…
 24 November 2024
रायपुर। मुख्यमंत्री साय रविवार को जशपुर जिले के पत्थलगांव तहसील के ग्राम बागबहार मिनी स्टेडियम में आयोजित 33 वें ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री…
 24 November 2024
धमतरी। कांस्टेबल से मारपीट और चाकू मारकर लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ड्यूटी से घर लौट रहे आरक्षक को आरोपियों ने मारपीट करते हुये चाकू…
 24 November 2024
महासमुंद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महासमुंद में प्राचार्य मीना पाणिग्रही, प्रशिक्षण प्रभारी अरुण प्रधान के मार्गदर्शन में विभिन्न विषयों के सेवाकालीन प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। जीव विज्ञान विषय…
 24 November 2024
रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव 25 नवम्बर को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 25 नवम्बर को सवेरे सवा आठ बजे बिलासपुर में महिला पुलिस थाना के पास वृद्धाश्रम में बुजुर्गों…
Advt.