भोपाल । वरिष्ठ आईएएस गुलशन बामरा ने सोमवार को भोपाल के नए कमिश्नर (संभागायुक्त) का पदभार संभाल लिया। उन्होंने कमिश्नर कवींद्र कियावत की जगह ली। कियावत के रिटायर होने के बाद कुर्सी खाली हुई थी। बामरा के पद संभालते ही एक बार फिर कमिश्नर की कुर्सी पर प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी काबिज हो गए।
1997 बैच के आईएएस बामरा योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव थे। जिन्हें सरकार ने 30 अक्टूबर को भोपाल कमिश्नर बनाया था। उनसे पहले कल्पना श्रीवास्तव प्रमुख सचिव स्तर की अधिकारी थीं, जो कमिश्नर बनी थीं। कमिश्नर बामरा ने पद संभालते ही अफसरों की मीटिंग ली। वे अफसरों से गर्मजोशी से मिलें। कमिश्नर के साथ ही बामरा भोपाल नगर निगम के प्रशासक भी बन गए हैं। हालांकि, वे नगर निगम में पहुंचकर पदभार संभालेंगे।