कोरबा गुरुघासीदास की जयंती सिर्फ सतनाम समाज ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए एक पर्व की तरह है। गुरूघासीदास ने प्रेम की गंगा बहायी है जिसकी गूंज छत्तीसगढ़ की धरती ही नहीं बल्कि देश-विदेश में है। गुरू घासीदास आस्था का प्रतीक हैं जिन्होंने मनखे-मनखे एक समान का संदेश संपूर्ण विश्व को दिया है। उनके बताए मार्ग का अनुसरण हम सभी को करना है।
गुरूघासीदास जयंती गुरूपर्व के अवसर पर टी.पी. नगर स्थित सतनाम प्रांगण में कोरबा सतनामी कल्याण समिति के द्वारा आयोजित मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने कहा कि गुरूघासीदास और संत कबीर ने आस्था को सींचा है। दोनों गुरू को अलग-अलग देखने की जरूरत नहीं, दोनों बराबर है। बड़े और छोटे भाई है जिनका अनुशरण हम सबको करना है। दोनों ने मिलकर छत्तीसगढ़ को एक करने की कोशिश की है और दोनों भाई प्रेम की गंगा बहाते चले गए।
हम सबको एक-दूसरे से प्रेम का आचरण करना है, सबको एक साथ मिलकर रहना है और यहीं गुरू के चरणों सच्ची भक्ति है। डॉ. चरणदास महंत ने सतनामी समाज को आवश्यक विकास कार्यों के लिए सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के मद से 10 लाख रुपए एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मद से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। डॉ. महंत की इस घोषणा का समाज के लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। समाज के पदाधिकारियों ने इसके लिए आभार जताया।
इससे पहले डॉ. महंत एवं कार्यक्रम अध्यक्ष राजस्व मंत्री, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सतनामी कल्याण समिति के अध्यक्ष एस.के. बंजारा ने जैतखाम व गुरूघासीदास के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया। समाज के राज महंतों ने जैतखाम पर ध्वज फहराया। मंचीय आयोजन से पहले सीतामणी से शोभायात्रा निकली एवं टीपी नगर सतनाम चौक पर जैतखाम में ध्वज चढ़ाया गया।
कार्यक्रम में कोरबा सतनामी कल्याण समिति के दूजराम जाटवर, चंद्रराम जांगड़े, रामचंद्र पाटले, आर.पी. खांडे, यू.आर. महिलांगे, डॉ. प्यारेलाल आदिले, डीईओ गोवर्धन भारद्वाज, राज महंत जे.पी. कोसले, राज महंत, संत दास दिवाकर, सुनील पाटले, फूलचंद सोनवानी, सुनीता पाटले, जी.आर. बंजारे, एम.एल. धृतलहरे, ए.डी. जोशी, सुरेश बंजारे, नरेन्द्र रात्रे, पवन जांगड़े, नारायण कुर्रे, डॉ. जे.के. लहरे, रवि खुंटे, आर.डी. भारद्वाज, कौशल पाटले, वरुण धृतलहरे, मनीराम जांगड़े सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बी.आर. सुमन एवं आभार प्रदर्शन कार्यकारी अध्यक्ष पुष्कर आदिले ने किया।
*अतिथियों का महामाला से हुआ स्वागत
सतनाम प्रांगण में हुए आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का महामाला से स्वागत किया गया। सतनामी युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े, अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जांगड़े, जिलाध्यक्ष रवि खूंटे के नेतृत्व में भुनेश्वर कुर्रे, नारायण कुर्रे, दिनेश कुर्रे, संगीता जांगड़े, अनिता साण्डे, विरेन्द्र, बृजेश कांत, सुरेश धारी, सुरेश बंजारा, अर्जुन कश्यप, जेपी कोसले, पुष्कर आदिले, गोपाल कुर्रे के द्वारा महामाला पहनाई गई।