स्कैम 1992, स्कैम 2003 जैसी कई बेहतरीन सीरीज डायरेक्ट कर चुके हंसल मेहता की बेटी को आधार कार्ड बनवाने में लंबे समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बेटी को आधार ऑफिस के चक्कर काटते देख फिल्ममेकर फ्रस्टेट हो चुके हैं। हाल ही में उन्होंने एक सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उनकी बेटी को लगातार परेशान किया जा रहा है।
हंसल मेहता ने हाल ही में X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लिखा है, मेरी बेटी पिछले 3 हफ्तों से आधार कार्ड के लिए अप्लाय करने की कोशिश कर रही है। वो लंबा रास्ता तय कर, भारी बारिश में अंधेरी ईस्ट स्थित आधार कार्ड के ऑफिस में गई थी। वो समय पर गई थी, लेकिन सीनियर मैनेजर उसे किसी न किसी बात पर बार-बार वापस भेज रहे थे। कभी कहते हैं साइन लेकर आओ, कभी कहते हैं ये डॉक्यूमेंट लाओ, कभी कहते हैं स्टाम्प सही जगह पर नहीं लगा है, कहते हैं आज आपका अपॉइंटमेंट नहीं है या कहा जाता है कि मैं एक हफ्ते की छुट्टी पर हूं। ये बेहद फ्रस्टेटिंग चीज है, ये किसी हैरेसमेंट से कम नहीं है।
हंसल मेहता के ट्वीट के बाद आधार के ऑफिशियल X हैंडल से उन्हें जवाब मिला है। जवाब में लिखा गया है, डियर आधार नंबर होल्डर, कृपया अपने पूरे पते, कॉन्टैक्ट डिटेल्स और उस आधार सेंटर की पूरी जानकारी और परेशानी बताएं, जिससे हम आगे मदद कर सकें।
बताते चलें कि हंसल मेहता ने सुनीता ने पहली शादी की थी, जिससे उन्हें दो बेटे जय और पल्लव हैं। पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद उन्होंने एक्टर यूसुफ हुसैन की बेटी सफीना हुसैन से दूसरी शादी की थी। इस शादी से उन्हें 2 बेटियां किमाया और रेहाना हैं।
हंसल मेहता सिटीलाइट, दस कहानियां, सिमरन, शाहिद, अलीगढ़, छलांग जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्ममेकर स्कैम 1992, स्कैम 2003, स्कूप और गांधी जैसी बेहतरीन सीरीज भी डायरेक्ट कर चुके हैं।