'एनबीसी न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्वे वेनस्टेन को क्रोनिक माइलॉयड ल्यूकेमिया है। उनके लीगल हेल्थ रेप्रजेंटेटिव क्रेग रोथफेल्ड ने सभी से फिल्मेकर की प्रिवेसी का सम्मान करने की अपील की है। न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' ने जब क्रेग से हार्वे की सेहत के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर समेत कई बीमारियों के शिकार
इसी साल जुलाई महीने में, हार्वे वेनस्टेन को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए न्यूयॉर्क की जेल से अस्पताल में ट्रांसफर किया गया था। उन्हें COVID-19 संक्रमण भी हुआ था। साथ ही दोनों फेफड़ों में निमोनिया था। तब बताया गया था कि हार्वे को डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, स्पाइनल स्टेनोसिस है। उनके दिल और फेफड़ों में पानी जैसा पदार्थ भी पाया गया था। इसके बाद सितंबर में उनकी हार्ट सर्जरी भी हुई।2020 में जेल जाते ही हुआ था कोरोना, सीने में दर्द की भी समस्या
चार साल पहले भी 2020 में हार्वे को न्यूयॉर्क की जेल में कोरोना संक्रमण हो गया था। वह सीने में दर्द की शिकायत से भी जूझते रहे हैं। हार्वे ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि उन्होंने कभी भी किसी के साथ बिना सहमति के यौन संबंध नहीं बनाए हैं। हार्वे को पहली बार फरवरी 2020 में बलात्कार का दोषी पाया गया था और जेल की सजा सुनाई गई थी।
कोर्ट ऑफ अपील्स ने हार्वे के खिलाफ आदेशों को किया था खारिज
हार्वे वेनस्टेन के केस में नया मोड़ तब आया, जब अप्रैल 2024 में कोर्ट ऑफ अपील्स ने हार्वे को दोषी बताए जाने वाले अदालती आदेश को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा है कि हार्वे वेनस्टेन के खिलाफ निष्पक्ष सुनवाई नहीं हुई, क्योंकि सुनवाई में शामिल जजों ने आरोप लगाने वाली महिलाओं की गवाही को अनुचित तरीके से अनुमति दी। कोर्ट का कहना था कि जिन महिलाओं का केस से कोई लेना-देना नहीं था, उन्हें भी गवाही देने के लिए बुलाया गया।हार्वे वेनस्टेन पर रेप के आरोपों में नए सिरे से होगी सुनवाई
अप्रैल के इस फैसले के बाद हार्वे वेस्टेन के मामले में नए सिरे से फिर से सुनवाई होगी। हालांकि, वह आरोप मुक्त होने तक पिछली सजाओं की तामील करते हुए जेल में ही रहेंगे। हार्वे अभी भी दो अन्य आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। इनमें से एक आपराधिक यौन दुराचार और दूसरा बलात्कार का मामला है।