सिंगर आदित्य नारायण का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें छत्तीसगढ़ के भिलाई में हुए म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन का फोन फेंकते हुए देखा गया था। पहले इसमें इवेंट मैनेजर औक सिंगर ने रिएक्शन दिया था। बताया गया था कि वह स्टूडेंट नहीं, बल्कि बाहरी कोई शख्स था, जो सिंगर के पैर पर वार कर रहा था। अब उस स्टूडेंट ने खुद एक इंटरव्यू दिया है और अपने तरफ की कहानी सुनाई है।
'जूम' को दिए इंटरव्यू में उस स्टूडेंट की पहचान लवकेश चंद्रवंशी के रूप में हुई है, जो रूंगटा कॉलेज में BSC थर्ड ईयर में है। पूरी घटना के बारे में बात करते हुए उन्होंने इंटरव्यू में कहा, 'जो कुछ भी हुआ वह अचानक हुआ था। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरे साथ ऐसा होगा। अलग-सा फील हो रहा है। कॉन्सर्ट चल रहा था और मैं खड़ा था मंच के सामने। आदित्य सर परफॉर्म कर रहे थे और वह सभी के फोन भी ले रहे थे और उनके लिए सेल्फी भी ले रहे थे। मैं मंच के ठीक पास था इसलिए मैंने सेल्फी के लिए अपना फोन भी उन्हें दे दिया लेकिन उन्होंने अपने माइक से मेरे हाथ पर हमला किया और फिर बिना किसी कारण के मेरा फोन फेंक दिया।'
छात्र के साथ आदित्य ने किया गलत बर्ताव?
उस स्टूडेंट ने आगे कहा, 'मेरा भाई भी मेरे बगल में खड़ा था। आदित्य एक बहुत बड़े स्टार हैं और हम उससे प्यार करते हैं इसलिए हम कॉन्सर्ट में गए। वह सबके साथ सेल्फी ले रहे थे, इसलिए मैंने सोचा कि वह मेरे साथ भी सेल्फी लेंगे। इसलिए मैंने अपना फोन दे दिया।' छात्र ने इंटरव्यू के दौरान आदित्य नारायण के बारे में कहा, 'उन्होंने मेरे साथ जो किया, वैसा उनको नहीं करना चाहिए था। भले ही वह कोई और छात्र होता। हम सभी उनके फैन हैं और हम उनसे बहुत प्यार करते हैं, इसलिए हम उनके कॉन्सर्ट में जाते हैं। वैसे हमारे यहां कलाकारों की कमी नहीं है।'
इवेंट मैनेजर ने आदित्य के बारे में कहा था
छात्र का बयान कॉन्सर्ट के इवेंट मैनेजर की बताई गई बातों से एकदम उलट है। सिंगर की जब सोशल मीडिया पर आलोचना हुई तो, इवेंट मैनेजर ने एक बयान जारी किया। उन्होंने 'जूम' को बताया था, 'वह लड़का कॉलेज का छात्र भी नहीं था, वह कॉलेज के बाहर का कोई व्यक्ति होगा। वह लगातार आदित्य के पैर खींच रहा था। उसने कई बार अपना फोन आदित्य के पैरों पर मारा था। उसके बाद ही सिंगर ने ऐसा किया था।'