भोपाल। शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए सामुदायिक हेल्थ अधिकारियो को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में एक वर्ष तक के बच्चो के स्वस्थ पर विशेष ध्यान रखने और उनका लगातार परीक्षण करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।प्रशिक्षण में बताया गया कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए यह आवश्यक है कि अस्पताल से डिस्चार्ज हुए प्रत्येक बच्चे की समुदाय आधारित घरों पर ही भेंट की जाये।
सोमवार को होटल पलाश में यूनिसेफ के सहयोग से एचबीएनसी प्रशिक्षण कार्यक्रम का रखा गया था। जिसमें कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को एच. बी. एन. सी. के संबंध में उन्मुखीकरण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि जन्म से लेकर 15 माह की उम्र तक बच्चे की नियमित रूप से घरों में बैठकर तापमान, श्वसन दर, पोषण एवं माता के स्वास्थ्य की जांच किया जाना बेहद आवश्यक है।
इसके लिये कौशल विकास हेतु तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके साथ ही बच्चों को मां का दूध नियमित रूप से मिलता रहे और इसके साथ ही मां को उचित पोषण आहार दिया जाए और इस संबंध में भी परिवार के लोगों को जानकारी दिए जाने पर जोर दिया गया।