बिलासपुर । शहर में गरबा और अन्य सांस्कृतिक आयोजन को देखते हुए जिला पुलिस बल ने दुर्घटना की आशंका को देखते रखते हुए भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रात एक बजे तक प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों का कहना है कि नवरात्र के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं और दुर्गा पंडाल भी आकार लेने लगा है, जिसके चलते सुरक्षा के लिहाज से यह निर्णय लिया गया है।
नवरात्र में गरबा और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम जगह-जगह हो रहे हैं। ऐसे में यदि भारी वाहन शहर में प्रवेश करते हैं, तो दुर्घटना की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता। इसकी रोकथाम के लिए पुलिस और यातायात पुलिस ने निर्णय लिया है कि भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रात एक बजे तक रोक लगा दी जाएगी।