शिमला । हिमाचल प्रदेश के शिमला में तनावपूर्ण माहौल है। यहां के संजौली इलाके में मस्जिद के अवैध निर्माण के खिलाफ हिंदू संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं।
हजारो की संख्या में प्रदर्शनकारी मस्जिद से चंद मीटर दूर हैं। पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए बल प्रयोग किया है। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग उखाड़ फेंकी, तो पुलिस ने लाठियां भांजी और तेज पानी की धार छोड़ी। इसके बाद प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए।
पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। प्रदर्शनकारियों को समझाया जा रहा है। मामला कोर्ट में है। इससे पहले हिंदू संगठनों ने 11 सितंबर को शिमला कूच का आह्वान किया था। पुलिस-प्रशासन की चिंता यह है कि यदि हिमाचल प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी लोगों ने शिमला आना शुरू कर दिया, तो हालात और बिगड़ जाएंगे।