भारतीय टीम ने मैदान के बाहर हारा हुआ मैच कैसे बचाया?

Updated on 11-09-2021 07:04 PM
मैनचेस्टर ।  भारतीय टीम ने मैदान के बाहर हारा हुआ मैच कैसे बचाया इसको जानने के लिए 5वें टेस्ट से ठीक पहले मैनचेस्टर में 24 घंटे चले फिल्मी ड्रामे पर नजर डालना जरूरी है। इसकी शुरुआत गुरुवार को सहायक फिजियो योगेश परमार के कोविड-19 के चपेट में आने के बाद से हुई, जबकि शुक्रवार को अंत रद्द मैच के साथ हुआ। इस दौरान दोनों बोर्डों में मैराथन मीटिंग हुई और बीसीसीआई के सचिव जय शाह पूरे समय न केवल खिलाड़ियों के संपर्क में रहे, बल्कि मैदान के बाहर हारा हुआ मैच आखिरी में बचा लिया। यह रद्द मैच बाद में रीशेड्यूल किया जाएगा। परमार का पहले कोविड टेस्ट नेगेटिव पाया गया था, लेकिन बाद में वह भी रवि शास्त्री और अन्य कोचिंग स्टाफ की तरह पॉजिटिव पाए गए। आनन-फानन में टीम का प्रैक्टिस सेशन गुरुवार को रद्द करना पड़ा। दो बार आरटी-पीसीआर टेस्ट के बाद खिलाड़ियों ने कोविड के डर की वजह से अगले दिन मेजबान टीम से मोर्चा लेने से इनकार कर दिया। यहां से दुनिया के सबसे मजबूत क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने मोर्चा संभाला और इंग्लैंड के उस फैसले को पलटा, जिसमें मेजबान ने यह कहते हुए खुद को विनर बताया था कि टीम इंडिया खेलने से पीछे हट गई है, इसलिए सीरीज 2-2 से बराबर है।
सीईओ टॉम हैरिसन ने कहा कि यह मैच कोरोना वायरस के खौफ के कारण नहीं बल्कि इससे ‘क्या हो सकता है’ की सोच के चलते रद्द करना पड़ा। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को सहज महसूस कराने के लिए, समझाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए। मगर असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार के कोविड पॉजिटिव होने से घबराए खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरने से ही इनकार कर दिया। बीसीसीआई और ईसीबी के बीच इस दौरान हुई बातचीत बहुत दोस्ताना नहीं थी, हालांकि अंत में दोनों बोर्ड में आपसी सहमति बनी। ईसीबी की पूरी कोशिश थी कि टीम इंडिया मैदान पर उतरे। अगर नहीं उतरती है तो सरेंडर कर दे और मैच का विनर इंग्लैंड को माना जाय। ऐसे में सीरीज 2-2 से ड्रॉ रहे।
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के इन सभी विकल्पों को मानने से इनकार कर दिया और अपनी बात पर अड़ी रही। टीम ने बोर्ड को बताया कि शुक्रवार को खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतरेंगे, लेकिन इस मैच को गंवाएंगे भी नहीं। इसके बाद दोनों बोर्ड बीच का रास्ता निकालने पर बात करने लगे। अंत में ईसीबी, जो खुद भी भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर डरा हुआ था, ने बीसीसीआई के साथ मिलकर मैच रद्द होने का बयान जारी किया। बीसीसीआई ने संयुक्त बयान जारी किया- भारत ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ संयुक्त रूप से भारत के इंग्लैंड दौरे 2021 में मैनचेस्टर में होने वाले 5वें टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला किया है। बीसीसीआई और ईसीबी ने टेस्ट मैच खेलने का तरीका खोजने के लिए कई दौर की चर्चा की। हालांकि, भारतीय टीम के दल में कोविड -19 के प्रकोप ने ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट मैच को रद्द करने के निर्णय को मजबूर कर दिया। बीसीसीआई और ईसीबी के बीच मजबूत संबंधों के बदले बीसीसीआई ने ईसीबी को रद्द किए गए टेस्ट मैच के पुनर्निर्धारण की पेशकश की है। दोनों बोर्ड इस टेस्ट मैच को फिर से शेड्यूल करने के लिए एक विंडो खोजने की दिशा में काम करेंगे। रिपोर्ट की मानें तो इस बारे में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा- मुझे लगता है कि यह अलग हालात है। हमें कुछ और विकल्प दिए गए हैं जिन पर गौर करना होगा। उनसे पूछा गया था कि यह एक अलग मैच होगा या श्रृंखला का निर्णायक मैच होगा। यदि यह एक अलग मैच होगा तो भारत को विजयी घोषित किया जाएगा, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 November 2024
बिहार के राजगीर में हुई महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी पर भारत ने कब्जा जमा लिया है। टीम इंडिया ने चीन को 1-0 से हरा दिया है। तीसरे क्वार्टर के…
 21 November 2024
क्रिकेट की दुनिया में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी यानी BGT की हो रही है। 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में 5 मैचों की यह सीरीज…
 21 November 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाएगा। उससे पहले, टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने…
 21 November 2024
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने जर्मनी में बैक सर्जरी कराई है। वे बैक इंजरी से परेशान थे। चाइनामैन गेंदबाज ने मंगलवार रात को सोशल मीडिया में कुछ फोटो पोस्ट की,…
 21 November 2024
भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का बचाव किया है। पर्थ टेस्ट से पहले बुमराह ने कहा कि मुझे कोहली को कुछ बताने की जरूरत नहीं है।…
 18 November 2024
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया था कि जेसन गिलेस्पी जल्द ही मुख्य कोच के पद से हट…
 18 November 2024
नई दिल्ली: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला दुनिया की सबसे तेज पिच माने जाने वाली पर्थ में होगी।…
 18 November 2024
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हुए हैं। कोई भी बल्लेबाज दावा करके ये नहीं बोल सकता है कि वो जीरो पर आउट नहीं होगा। महान सर…
 18 November 2024
​भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले जाने वाले इस सीरीज के लिए…
Advt.