बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नाराण इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो लाइव कॉन्सर्ट में एक फैन को मारते और उसका फोन छीनकर फेंकते हुए दिख रहे हैं। उनके इस बर्ताव को लेकर खूब आलोचना हो रही है। इस बीच मैनेजर के बाद अब एक्टर और सिंगर का रिएक्शन भी सामने आया गया है।Aditya Narayan ने कॉन्सर्ट विवाद पर अपना रिएक्शन देते हुए टाइम्स नाउ से कहा, 'ईमानदारी से, कोई कॉमेंट नहीं करना। मैं ईश्वर के प्रति जवाबदेह हूं। बस इतना ही।'
आदित्य के पैर खींच रहा था फैन!
इससे पहले 36 साल के आदित्य नारायण के मैनेजर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी थी। टीम की तरफ से बताया गया था कि वो शख्स कॉलेज से नहीं था और लगातार आदित्य के पैर खींच रहा था। कई दफा फोन को पैर पर पटका भी। इस कारण वो अपना आपा खो बैठे।'
टीम ने दी थी ये सफाई
टीम की तरफ से ये भी सफाई दी गई कि इस घटना के अलावा पूरे कॉन्सर्ट में सबकुछ अच्छा रहा। यहां तक कि इस घटना के 2 घंटे बाद तक कॉन्सर्ट चलता रहा। अगर वो शख्स कॉलेज से था और उसके साथ गलत हुआ था तो उसने अथॉरिटी में शिकायत क्यों नहीं की! क्या है पूरा मामला?
आदित्य नारायण छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक कॉलेज के कॉन्सर्ट में गए थे। यहां पर वो स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे। तभी अचानक उन्होंने एक फैन को माइक से मारा। उसका फोन छीन लिया और दूर फेंक दिया। इसके बाद वो गाना गाने लगे।