'मैंने इरफान खान को अपने हाथों से दफनाया...', बड़े भाई जैसे एक्टर को याद कर रो पड़े मनु ऋषि, बोले- वो जा रहा था
Updated on
16-08-2024 05:51 PM
एक्टर मनु ऋषि चड्ढा ने हाल ही एक इंटरव्यू में दिवंगत एक्टर इरफान खान को याद किया, और बताया किस तरह सीने में दर्द लिए उन्होंने एक्टर को अंतिम विदाई दी थी। मनु ऋषि ने इरफान खान के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में काम किया था। दोनों 'हिंदी मीडियम' में भी साथ नजर आए थे। मनु ऋषि और इरफान का बेहद गहरा रिश्ता था, और दोनों एक-दूसरे को भाई मानते थे। लेकिन जब इरफान का निधन हुआ, तो मनु ऋषि बुरी तरह टूट गए थे। एक्टर ने बताया कि उन्होंने कैसे अपने हाथों से इरफान को दफनाया था।
Irrfan Khan का 29 अप्रैल 2020 को निधन हो गया था। 54 वर्षीय एक्टर कैंसर से जूझ रहे थे और मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली थी। जब इरफान की मौत हुई, तो मनु ऋषि उन्हें आखिरी बार देख भी नहीं पाए थे, पर अपने हाथों से दफन जरूर किया था। इस दर्द और दोस्त को खोने के दुख को सीन में लिए मनु ऋषि ने 'द रेड माइक' के पॉडकास्ट में बात की।
मनु ऋषि के निकले आंसू, इरफान को अपने हाथों से दफनाया
मनु ऋषि ने बताया, 'मैं उन्हें आखिरी बार देखने से लगभग चूक गया था, लेकिन कब्रिस्तान मेरे घर के करीब था। मैं वहां पहुंचा तो सभी लोग कब्रिस्तान के गेट पर खड़े थे। कोविड प्रोटोकॉल के कारण पुलिस किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दे रही थी। वहां खड़े अधिकारी के साथ मेरा कोई विशेष संबंध नहीं था, लेकिन उन्होंने मुझे अंदर जाने दिया। मैंने इरफान को अपने हाथों से दफनाया। उन्हें चंदन लगाया।
'इरफान भाई को गले लगा लिया, काम नहीं कर सका, वो आदमी भूल रहा था'
यह बताते हुए मनु ऋषि भावुक हो गए और फिर साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने कहा, 'जब 'हिंदी मीडियम' शुरू हुई, तो मैंने डायरेक्टर को फोन किया और कहा कि 'अंग्रेजी मीडियम' के प्रीक्वल में मैंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, तो क्या अब आपके पास मेरे लिए छोटा सा रोल भी नहीं है? क्या ऐसी छोटी भूमिका नहीं है, जहां मैं इरफान भाई को सिर्फ गले लगा सकूं? फिर इरफान भाई ने मुझे फोन किया और कहा कि मैं तुम्हें टिकट भेज रहा हूं। दो दिन में उदयपुर आ जाओ। मैं वहां सिर्फ इरफान भाई को गले लगाने गया था। मैंने इरफान को गले लगा लिया।' इतना कहकर मनु ऋषि भावुक हो गए और फिर आगे बोले, 'मैं उस दिन काम नहीं कर सका। बड़ी तकलीफ हुई। मैंने कहा कि ये आदमी दूर जा रहा है, भूल रहा है। जितनी यादें इकट्ठा कर सकते हो, कर लो। वह बच नहीं सके, लेकिन उनका मैसेज अभी भी मेरे पास है।'
जब इरफान ने किया सपोर्ट
मनु ऋषि ने यह भी बताया कि जब वह एक डायरेक्टर के खिलाफ खड़े हुए थे, तो कैसे इरफान ने उनका साथ दिया था। उन्हें डांटने के बजाय एक्टर ने उनके घर आकर कहा था, 'या तो तू मर जाएगा, या तर जाएगा।'
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
भोपाल : भारत का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो, ज़ी टीवी का सारेगामापा, अपने बेहतरीन टैलेंट, शानदार एंटरटेंनमेंट और प्रेरणा देने वाली कहानियों से हमेशा दर्शकों को बांधे रखता है। इस शो…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…