'हार्टअटैक से मर जाऊंगी', आर्यमन ने बनाया अप्रैल फूल तो रो पड़ीं भाग्यश्री, चप्पल लेकर दौड़ीं अर्चना पूरन सिंह
Updated on
02-04-2025 01:27 PM
अर्चना पूरन सिहं इन दिनो अपने यूट्यूब व्लॉग्स के कारण सुर्खियो में हैं। वह अपने पति परमीत सेठी और दोनों बेटों के साथ मजेदार चीजें करती रहती हैं। कभी वह सेलेब्स की फेमस चाट शॉप पर जाती हैं और खुद को माधुरी दीक्षित बताती हैं और कभी वह परिवार के साथ हसी-ठिठोली करति नजर आती हैं। अब लेटेस्ट व्लॉग दोनों बच्चों ने अपने माता-पिता का अप्रैल फूल बनाया। जिसके बाद जो हुआ, वो जानकर हंसी छूट जाएगी। एक्ट्रेस को रोते देखा गया और बेटों पर गुस्सा करते पाया गया।वीडियो की शुरुआत में आर्यमन और आयुष्मान सुबह-सुबह पहले अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की चाय में ढेर सारा नमक मिला देते हैं। पहले तो कपल बेटों को सुबह चाय बनाते देख हैरान हो जाते हैं लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी इल्म नहीं होता कि आगे क्या होने वाला है। जैसे ही वो पहला घूंट पीते हैं, फौरन थूक देते हैं। ये देख दोनों बेटे हंस पड़ते हैं। फिर अर्चना फौरन वॉशरूम में मुंह धुलने जाती हैं और बेटों को दफा होने के लिए कहती हैं। अर्चना गुस्सा करते हुए बोलती हैं, 'ये क्या बकवास है। सुबह-सुबह ऐसा मत करो। मेरा नाश्ता तो इतना खराब मत करो। सुबह की चाय से इतनी अच्छी मेमोरी हैं। तुमने उसकी वाट लगा दी।' वहीं, परमीत बेटों को 'बेवकूफ' कहते हैं। फिर एक्ट्रेस दोनों को पीठ पर थप्पड़ मारती हैं।