अगर आप कोरियाई क्लासिक्स देखते समय तो 'कॉफी प्रिंस' आपके लिए एकदम सही नेटफ्लिक्स बिंज-वॉच है। मेन रोल में गोंग यू, ली सन क्यून और यूं यूं हई हैं। कहानी एक टॉमबॉय के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी जॉब सिक्योर करने के लिए झूठ पर झूठ बोलता है। हालांकि, समस्या तब शुरू होने लगती है, जब उसके बॉस का उसपर दिल आ जाता है।
2. माई लिबरेशन नोट्स (My Liberation Notes)
इस के-ड्रामा में येओम अपने भाई-बहनों की परवरिश करता है। 9 से 5 वाली नौकरी में गुजारा करना मुश्किल है। इसमें किम जी वोन और सोन सुक कू का रोमांस देखने को मिलेगा, लेकिन सबकुछ परियों की कहानी जैसा नहीं होता है। यहां कहानी में ट्विस्ट है।
3. समथिंग इन द रेन (Something in the Rain)
क्या आप टिपिकल टीन रोमांस देखकर बोर हो चुके हैं? सोन ये जिन और जंग हे इन स्टारर ये सीरीज एक सिंगल करियर वुमेन की कहानी है, जो तीन साल तक विदेश में काम करने के बाद अपने देश लौटती है और अपने सबसे अच्छे दोस्त के छोटे भाई से मिलती है। दिलों में फूल खिलने लगते हैं। मोहब्बत की बारिश होने लगती है। सबकुछ रुहानी सा जो जाता है। लेकिन क्या ये कहानी इतनी सरल है? ये जानने के लिए नेटफ्लिक्स पर देखिए शो।
4. इटावन क्लास (Itaewon Class)
अतीत में चोरी करने वाले ने इटावन में एक स्ट्रीट बार खोला। साथ ही उस परिवार से भी बदला लेने की कोशिश की, जो उसके पिता की मौत के लिए जिम्मेदार है। इसमें पार्क सियो जून लीड रोल में है। अगर आप और आपके पार्टनर एक्शन, थ्रिलर, धीमे-धीमे रोमांस और दिल दहला देने वाली कहानियों को देखने के शौकीन हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन है।
5. हीलर (Healer)
इस के-ड्रामा में जी चांग वूक और पार्क मिन यंग लीड रोल में हैं। इसमें रोमांस भी है और झकझोर देने वाला सस्पेंस भी। इसमें एक्शन और मिस्ट्री है, जो आपको सीट से उठने नहीं देगा।