गलत तरीके से छूने लगे आरोपी
इस बीच बदमाशों ने छेड़छाड़ तेज कर दी। दो बदमाशों ने पीड़िता को गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया। यह देखकर उसका दोस्त आगे बढ़ा और उनका विरोध किया। गुस्से में आकर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में उसके कान में चोट आई है।
पीड़ता ने बताई आपबीती
पीड़ित ने डरते हुए घटना के बारे में बताया कि मुझे समझ आ गया था कि पुलिस मदद नहीं करेगी। मैंने अपने एक और दोस्त को फोन करके बुलाया। करीब 15 मिनट तक बदमाश छेड़छाड़ करते रहे। आसपास कोई भी मदद के लिए नहीं आया। जब मेरे दोस्त आने लगे तो आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए।
गाड़ी की फोटो खींचने में हुए कामयाब
पीड़ितों ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपियों को भागने पर उनका पीछा किया और जैसे तैसे गाड़ी के नंबर प्लेट की फोटो भी किल्क कर ली। इसके बाद पुलिस थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के दोस्त का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत गंभीरता से नहीं ली और कमजोर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस का कहना
इस मामले में भंवरकुआं थाना टीआई का कहना है कि डायल 100 से सिपाही को सूचना मिली थी। उन्होंने युवक को कई बार कॉल। वे लोग जब थाने पहुंचे तब फोन उठाया। वहीं युवक का कहना है कि उसका मोबाइल साइलेंट था। वहीं युवक ने कॉल नहीं आने की बात कही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।