नौकरी लगवाने के नाम पर शिक्षा विभाग के अकाउंटेंट ने पैसे लेकर कर दिया 'खेल', बेरोजगार युवाओं ने पेड़ से बांधकर दी सजा

Updated on 05-09-2024 11:01 AM
गुनाः एमपी के गुना जिले से बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अकाउंटेंट को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा गया है। पीड़ित अकाउंटेंट शिक्षा विभाग में काम करता है। अकाउंटेंट के पीटने का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। अकाउंटेंट से बेरोजगार युवकों ने मारपीट की है।

दरअसल, मारपीट का पूरा मामला गुना जिले के मृगवास इलाके का बताया जा रहा है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब अकाउंटेंट के मारपीट का वीडियो वायरल हुआ। जानकारी अनुसार शिक्षा विभाग के एक अकाउंटेंट ने तीन युवकों से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 50-50 हजार रुपए लिए थे। जब युवकों की नौकरी नहीं लगी तो तीनों ने उससे अपने रुपए वापस मांगे। तब अकाउंटेंट ने तीनों को कुछ रकम लौटा दी, लेकिन बाकी की रकम देने में आनाकानी करने लगा।

बाइक में बैठाकर ले गए गांव


अकाउंटेंट से मारपीट का मामला 1 सितंबर का बताया जा रहा है। हायर सेकेंडरी स्कूल में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत अजय शर्मा 1 सितंबर को सुबह करीब 11 बजे स्कूल के पास बनी पुलिया पर किसी से बात करने गए। इसी दौरान सुनील अहिरवार और रवि अहिरवार नाम के दो युवक बाइक से उनके पास पहुंचे। कुछ बातचीत करने के बाद अजय को बाइक में बीच में बैठाकर अपने गांव बाकन्या ले गए। इसके बाद यहां उन्हें टपरिया में रस्सी से बांध दिया और उसके साथ मारपीट की।

ये है पूरा मामला


मिली जानकारी के अनुसार मृगवास इलाके में कुछ स्कूलों में एक साल पहले चौकीदारों की नियुक्ति होनी थी। तीन स्कूलों में पोस्टिंग के लिए कुछ लोगों ने अकाउंटेंट अजय शर्मा से बात की। अजय ने तीन लोगों को नौकरी लगाने का आश्वासन दिया और उनसे 50-50 हजार रुपए ले लिए। मुश्किल तब हो गई जब इन नई नियुक्तियों पर रोक लग गई। इसके बाद युवकों ने अजय से अपने पैसे वापस मांगना शुरू कर दिया। अकाउंटेंट ने डेढ़ लाख में से 67 हजार वापस भी कर दिए। बाकी 83 हजार देने थे। जब युवक उनसे रकम मांगते अजय आनाकानी करते हुए टालने लगा। इसी से परेशान होकर युवक अकाउंटेंट को उठाकर अपने गांव ले गए।


परिजनों ने पैसे लौटाने का किया वादा


वहीं, शाम होने के बाद भी जब अजय शर्मा घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। घरवाले पूछताछ करते स्कूल के आसपास पहुंचे तो मौजूद लोगों ने जानकारी। उन लोगों ने बताया कि बाइक सवार दो लोग उन्हें बकन्या गांव की तरफ लेकर गए हैं। इतना पता चलते ही अजय के रिश्तेदार समंदर अपने कुछ परिचितों के साथ बकन्या गांव पहुंचे और युवकों से बातचीत कर मामला शांत कराया। रिश्तेदार ने युवकों से खुद रुपए वापस दिलाने का वादा किया। तब जाकर युवकों ने अजय को छोड़ा।

जांच के बाद होगी कार्रवाई


स्कूल के अकाउंटेंट के पिटाई के मामले को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नाथू सिंह भील का बयान सामने आया है। नाथू सिंह ने कहा कि मामला सामने आया है। जांच करने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 November 2024
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधोसंरचना विकास एवं प्रशासनिक सुधार के सभी कार्यों को तय समय-सीमा में पूरा किया जाए,…
 28 November 2024
ईएजी (यूरेशियन ग्रुप) देशों की बैठक मनी लॉन्ड्रिंग एवं आतंकवाद की फंडिंग रोकने में मील का पत्थर सिद्ध होगी। सभी बड़े देशों को एकजुट होकर मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग…
 28 November 2024
ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार देर रात शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत ग्राम इंदरगढ़ में हुई मारपीट की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में…
 28 November 2024
जल्द ही मप्र में जमीन के साथ निर्माण की अनुमति भी ट्रांसफर हो जाएगी। अब तक जमीन खरीदने के बाद उसके लेआउट की अनुमति अलग से लेनी होती थी। अब…
 28 November 2024
भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी (IAP) के पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी चैप्टर का जम्मू में 22 से 24 नवंबर के बीच राष्ट्रीय सम्मेलन (PHOCON 2024) आयोजित किया गया। जिसमें भोपाल एम्स के…
 28 November 2024
मध्यप्रदेश में अगले शैक्षणिक सत्र से 5 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। ये कॉलेज बुधनी, मंडला, श्योपुर, सिंगरौली, राजगढ़ में खुलेंगे। इन सभी में 150-150 सीटें होंगी। इस तरह…
 28 November 2024
मध्यप्रदेश में पिछले दो दिन में सर्दी से दो लोगों की जान चली गई है। गुरुवार सुबह डिंडौरी बस स्टैंड पर अधेड़ की ठंड से मौत हो गई। उसकी पहचान…
 28 November 2024
रेप केस के आरोपी भोपाल के डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते ने 30 नवंबर तक छुट्‌टी का आवेदन दिया है। इसके बाद वे ऑफिस आएंगे या नहीं? इसे लेकर संशय की…
 28 November 2024
भोपाल। फोन कॉल, मैसेज या इंटरनेट मीडिया के किसी भी प्लेटाफार्म के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले साइबर अपराधी किसी व्यक्ति तक अचानक नहीं पहुंच जाते हैं। उनके…
Advt.