भारतीय टीम और फैंस की नजरें टी-20 वर्ल्ड कप की ओर हैं। इसमें तकरीबन पांच महीने का समय बचा है। हालांकि, मेगा टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के पास सवाल तो कई हैं, लेकिन उनका जवाब तलाशने के लिए समय बेहद कम। भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से तीन टी-20 की सीरीज खेलनी है।
वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी सीरीज
भारत को वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ यही तीन टी-20 इंटरनेशनल खेलने को मिलेंगे। इन मैचों में ही भारत को वर्ल्ड कप की एक यूनिट के तौर पर तैयारी करनी होगी। हालांकि, हार्दिक और सूर्या के रूप में टीम में अहम सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं। इसके बावजूद टीम को सिर्फ 3 मैच में उनके बिना ही वर्ल्ड कप की तैयारी करनी है।
अफगानिस्तान को जून तक 9 टी-20 खेलने हैं
अफगानिस्तान के पास वर्ल्ड कप से पहले सभी तैयारियां जांच लेने के बहुत मौके हैं। उसे वर्ल्ड कप से पहले कुल 9 टी-20 मैच खेलने है। भारत के बाद अफगान टीम श्रीलंका और आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज खेलती नजर आएगी।
भारतीय खिलाड़ियों के लिए IPL अहम
वर्ल्ड कप टीम में सलेक्शन की दावेदारी करने वाले खिलाड़ियों के लिए IPL अहम होने वाला है। टूर्नामेंट की शेड्यूलिंग भारतीय खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद साबित होगी। इससे भारतीय टीम के खिलाड़ियों को ग्रुप स्टेज में 14 मैच खेलने का मौका मिलेगा। सूर्यकुमार और हार्दिक जैसे खिलाड़ी, जो चोट की वजह से नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं, उनके लिए ये टूर्नामेंट और भी अहम है। वर्ल्ड कप से पहले वो चोट के बाद लय हासिल कर सकते हैं।
जानते हैं वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहीं टॉप टीमों के बाकी मुकाबले...
1. पाकिस्तान | 9 मैच बाकी
पाकिस्तान को दो सीरीज में कुल 9 मैच खेलने हैं। टीम 12 से 21 जनवरी के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच की सीरीज खेलेगी। फिर 22 मई से 30 मई के बीच उसे इंग्लैंड के खिलाफ 4 टी-20 की सीरीज भी खेलनी है।
2. न्यूजीलैंड | 8 मैच बाकी
पाक के बाद वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए सबसे ज्यादा समय न्यूजीलैंड के पास है। न्यूजीलैंड के पास 8 मैच हैं। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैच की सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया से 3 मैच की सीरीज 21 से 25 फरवरी तक खेलनी है।
3. ऑस्ट्रेलिया | 6 मैच बाकी
2021 की विजेता ऑस्ट्रेलिया को 6 मैच खेलने हैं। टीम विंडीज के खिलाफ 9 फरवरी से 13 फरवरी के बीच 3 मैच की सीरीज खेलेगी। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें 21 फरवरी से 25 फरवरी के बीच तीन मैच की सीरीज खेलनी है।
4. श्रीलंका | 6 मैच बाकी
श्रीलंका को 6 मैच से तैयारियां पुख्ता करनी हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रीलंका को 3 मैच की सीरीज 14 से 18 जनवरी के बीच खेलनी है। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 17 फरवरी से 21 फरवरी के बीच टीम 3 मैच की सीरीज खेलेगी।
5. इंग्लैंड | 4 मैच बाकी
मौजूदा टी-20 वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को खिताब बचाने की तैयारी के लिए 4 मैच का समय मिलेगा। उन्हें पिछले एडिशन की रनर-अप पाकिस्तान के खिलाफ 4 मैच की टी-20 सीरीज खेलनी है। जो 22 से 30 मई के बीच होगी।
6. वेस्टइंडीज | 3 मैच बाकी
वेस्टइंडीज को भी भारत की ही तरह सिर्फ एक सीरीज के जरिए अपनी तैयारियां पुख्ता करनी होंगी। कैरेबियाई टीम वर्ल्ड कप से पहले अपनी एकमात्र टी-20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 से 13 फरवरी के बीच खेलेगी।