चेन्नई । भारतीय शतरंज टीम फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में शीर्ष पर पहुंच गयी है। भारतीय टीम ने पूल बी में लगातार तीन जीत दर्ज करते हुए कुल 11 अंक लेकर नंबर एक स्थान हासिल किया है। भारतीय टीम ने दिन के अपने पहले मैच में चीन को 5-1 से पराजित कर टूर्नामेंट में तीसरी जीत हासिल की। इस मैच में पेंटाला हरिकृष्णा , अधिबन भास्करन , भक्ति कुलकर्णी , निहाल सरीन और वैशाली आर ने जीत दर्ज की हालांकि भारत की ही कोनेरु हम्पी हार गयीं। इसके बाद अजरबैजान से मुकाबले में विश्वनाथन आनंद और विदित गुजराती के बाद हरिका द्रोणावल्ली और वैशाली के मुक़ाबले भी ड्रॉ रहे। इसके बाद कोनेरु हम्पी और निहाल सरीन नें विरोधियों को शिकस्त देकर भारतीय टीम को 4-2 से बढ़त दिला दी।
वहीं लारूस के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों को 3.5-2.5 से जीत दर्ज करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। इस मैच में कप्तान विश्वनाथन आनंद और भक्ति कुलकर्णी नें जीत दर्ज की जबकि प्रग्गानंधा को हार का सामना करना पड़ा। तानिया सचदेव , विदित गुजराती और वैशाली के मुक़ाबले बराबरी पर रहे।
पूल में भारत 11 अंको के साथ पहले स्थान पर है।