भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच 6 विकेट से जीत लिया है। भारतीय टीम ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में 173 रन का टारगेट 15.4 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया।
ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 34 बॉल पर 68 रन की पारी खेली, जबकि शिवम दुबे ने 32 बॉल पर नाबाद 63 रन बनाए। इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 172 रन बनाए। गुलबदीन नाइब ने 35 बॉल पर 57 रन बनाए। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट झटके।
इस जीत के साथ ही भारत टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।
भारत-अफगानिस्तान दूसरे टी-20 के रोचक फैक्ट
भारत ने अफगानिस्तान से पहली टी-20 सीरीज जीती भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहली टी-20 सीरीज है। दोनों के बीच अब तक 7 मुकाबले खेले जा रहे हैं। इनमें से 6 भारत ने जीते, जबकि एक नो रिजल्ट रहा।
इंडिया होम ग्राउंड पर 15 टी-20 सीरीज से अजेय भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर पिछली 15 टी-20 सीरीज से अजेय है। टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर कुल 15 टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेली, जिनमें से 2 ड्रॉ रही, जबकि 13 में जीत मिली।
अक्षर टी-20 में 2 हजार रन और 200 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय अक्षर का भी लगा दीजिएगा। टी-20 क्रिकेट (घरेलू और इंटरनेशनल) में 2000 रन और 200 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने। जडेजा पहले यह कारनामा कर चुके हैं।
तेज शुरुआत के बाद भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके अफगान
अफगानिस्तान की टीम पहले पांच ओवरों में 10 के रन रेट से बल्लेबाजी कर रही थी। 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर 50/1 था। लेकिन टीम आखिरकार 172 रन तक ही पहुंच पाई। इंदौर के होलकर ग्राउंड की बाउंड्री काफी छोटी है, इसलिए यहां 200 रन से कम का स्कोर डिफेंड करना मुश्किल होता है। भारत के लिए टारगेट काफी साधारण साबित भी हुआ। टीम ने 26 गेंद पहले ही मुकाबला जीत लिया।
अफगानिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। टीम की ओर से एक भी 50+ की पार्टनरशिप नहीं हुई। दूसरी ओर पहले ओवर में कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम से दो अर्धशतकीय साझेदारियां हुईं। जायसवाल और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 28 बॉल में 57 रन जोड़कर टीम इंडिया को संभाला। फिर कोहली के आउट होने पर जायसवाल ने शिवम दुबे के साथ 42 बॉल पर 92 रन की साझेदारी करते हुए भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया।
रोहित 0 पर आउट, जायसवाल-दुबे ने संभाला मोर्चा
टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खास नहीं रही। पहले ही ओवर में रोहित शर्मा अपनी पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। यहां से विराट कोहली आए और जायसवाल के साथ 28 बॉल में 57 रन की पार्टनरशिप हुई। कोहली 28 रन बना कर आउट हुए।
कोहली के विकेट के बाद शिवम दुबे क्रीज पर आए और जायसवाल का साथ दिया। दोनों बैटर्स के बीच 92 रन की साझेदारी हुई। दोनों ने इस दौरान अपने अर्धशतक पूरे किए। जायसवाल 34 बॉल में 68 रन बना कर आउट हुए। वहीं, शिवम दुबे ने नाबाद 32 बॉल में 63 रन की पारी खेली। जितेश शर्मा खाता नहीं खोल सके। वहीं, रिंकू सिंह ने दुबे के साथ नाबाद रहते 9 रन बनाए।
अफगानिस्तान की शुरुआत शानदार, बाद में पारी लड़खड़ाई
अफगानिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम की शुरुआत ठीक रही। पहले 6 ओवर यानी पावरप्ले में टीम ने 2 विकेट खोकर 58 रन बनाए। इस दौरान रहमनुल्लाह गुरबाज 14 रन और कप्तान इब्राहिम जादरान 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
अफगानिस्तान की पारी पावरप्ले के बाद लडखड़ा गई। 7वें ओवर में अजमतुल्लाह ओमरजई 2 रन बना कर आउट हुए। दूसरे छोर पर गुलाबदीन नाइब टिके रहे। नजीबुल्लाह जादरान 23 रन, करीम जनत 21 रन और मुजीब उर रहमान ने 9 बॉल में 21 रन बना कर छोटे योगदान दिए।
लगातार विकेट गिरने से टीम की रन बनाने की गति कम हुई। टीम की ओर से इकलौता अर्धशतक नाइब ने लगाया। उन्होंने 35 बॉल पर 57 रन की पारी खेली।
19वां ओवर लेकर आए शिवम दुबे महंगे रहे। उनके इस ओवर में मुजीब और करीम की जोड़ी ने 2 छक्के और एक चौका सहित 20 रन बनाए। जिसने कुछ रन स्कोरबोर्ड पर जोड़े। हालांकि आखिरी ओवर में भारत ने अफगानिस्तान को रन नहीं बनाने दिए। 20वां ओवर डाल रहे अर्शदीप सिंह के ओवर में 4 विकेट गिरे। जिसमें से 2 रनआउट रहे। अफगानिस्तान ने 2 ओवर में 10 विकेट खोकर 172 रन बनाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह।
अफगानिस्तान : इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नाइब, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद और मुजीब उर रहमान।