पिनाका की रेंज बढ़ाने पर काम
भारतीय सेना के पास जो पिनाका रॉकेट सिस्टम हैं उसकी रेंज बढ़ाने पर भी काम चल रहा है। डीजी आर्टिलरी लेफ्टिनेंट जनरल अदोष कुमार ने कहा पिनाका सिस्टम भारत के आत्मनिर्भरता की सफलता की कहानी है। उन्होंने कहा कि हम पिनाका रॉकेट की रेंज ज्यादा चाहते हैं और डीआरडीओ इस पर काम कर रहा है। पहले इसकी रेंज डबल होगी और फिर चार गुना तक। उन्होंने कहा कि डीआरडीओ इसे लेकर काफी आशान्वित है कि वे इसे अचीव कर लेंगे। पिनाका कई तरह के एम्युनिशन फायर कर सकता है।
पिनाका रॉकेट का ट्रायल
पिनाका के लिए गाइडेड एक्सटेंडेड रेंज वाले रॉकेट का ट्रायल भी चल रहा है। हाई एल्टीट्यूट में इसका ट्रायल हो गया है जो सफल रहा। अगले महीने प्लेन्स में इसका ट्रायल होगा। लेफ्टिनेंट जनरल अदोष कुमार ने कहा कि हमें उम्मीद है कि ट्रायल सफल होने के बाद इनका कॉन्ट्रैक्ट भी जल्दी हो जाएगा। एक्सटेंडेड रेंज मौजूदा रेंज से डबल होगी। उन्होंने कहा कि हम एरिया डिनायल एम्युनिशन सिस्टम भी देख रहे हैं, इसे लेकर बातचीत चल रही है और इस वित्त वर्ष में कॉन्ट्रैक्ट साइन होने की उम्मीद है।