सुकमा। जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में नार्काे कॉर्डिनेशन सेंटर (एनसीओआरडी) और नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी सचिव नरेंद्र दुग्गा ने की। बैठक में सुकमा जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जनजागरूकता के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई। श्री दुग्गा ने रोस्टर के अनुसार विभिन्न गतिविधियों को व्यवस्थित रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए।
ड्रग्स और तंबाकू पर सख्त निर्देश
प्रभारी सचिव ने पुलिस विभाग को ड्रग्स तस्करी के मामलों में सख्त कार्रवाई करने और ड्रग्स के ट्रैफिकिंग पर नियंत्रण के लिए विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही, विद्यालयों के 200 मीटर के भीतर तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर कोटपा एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
आश्रम और विद्यालयों की आकस्मिक जांच के निर्देश
आश्रम और आवासीय विद्यालयों में बच्चों के हॉस्टल रूम की आकस्मिक जांच के लिए भी निर्देश जारी किए गए, ताकि बच्चों को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान किया जा सके।
इस बैठक में कलेक्टर देवेंद्र ध्रुव, सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन, डीएफओ अशोक कुमार पटेल, अपर कलेक्टर गजेंद्र ठाकुर सहित विभिन्न समिति सदस्य उपस्थित रहे।