अंतरराज्यीय उठाईगिरी गिरोह का पर्दाफाश 3 महिला समेत 7 आरोपी गिफ्तार

Updated on 02-05-2022 07:02 PM

बिलासपुर पुलिस ने कार का शीश तोड़कर उठाईगिरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के 3 महिला समेंत 7 लोगों को गिफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से लैपटॉप के साथ नगद जब्त किया है।

मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 29 अप्रैल को धीरज कुमार झा आसमा कालोनी सकरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाम करीबन 06/30 बजे अपनी कार से इंदू चौक से मंदिर चौक की ओर जा रहा था उसी समय तीन अंजान व्यक्ति इसकी कार के बोनट को ठोककर कार को रोका और बोले कि आपकी कार से आयल गिर रहा है।

 तब उसने अपनी कार किनारे खड़ी करके नीचे उतरा और बोनट खोलकर देखा और चेक किया। इसके बाद वापस कार में आकर बैठा तो देखा कि ड्रायवर सीट के बगल वाली सीट में काले रंग के बैग में लैपटॉप एवं आफिस के दस्तावेज थे वो नही है। तीनो अज्ञात व्यक्तियों ने धोखे से आयल गिरने की बात कहकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। रिपोर्ट पर थाना में तीनो अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमति पारूल माथुर को दी गई फिर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना सिविल लाईन से एक टीम मौके पर रवाना की गई। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि महाराणा प्रताप चौक व्यापार विहार रोड में कुछ संदिग्ध व्यक्ति खडी गाडियो के आस पास घूम रहे है।

सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस टीम को देखकर तीन व्यक्ति अलग -अलग दिशाओं में भागने लगे जिन्हे दौड़ाकर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर प्रारंभ में पुलिस टीम को गुमराह करते रहे बारीकी से पूछताछ करने पर बताया ये लोग तमिलनाडू महाराष्ट्र तथा बिहार राज्य के रहने वाले है।

कुछ दिन पूर्व अपने अन्य चार महिला साथियों के साथ रेल्वे क्षेत्र में आकर रूके हुए थे और अलग अलग समूह में खडी गाडियो के काँच को तोड़कर चोरी, उठाईगिरी करते थे। पकड़े गये आरोपियों के निशानदेही पर अन्य महिला आरोपियों को पकड़ा गया। अलग-अलग पूछताछ करने पर कुछ माह पूर्व फरवरी 2022 में मार्क हॉस्पिटल मुक्तिधाम रोड सरकंडा के सामने खड़ी कार का सीसा तोडकर कार में रखे लैपटॉप को बैग सहित उठाईगिरी करना स्वीकार किया।

इसी तरह 29 अप्रैल को शिव टाकिज चौक जगन्नाथ मंगलम मैरिज पैलेस के सामने खडी इंनोवा कार का सीसा तोडकर बैग में रखे नगदी रकम कुल 1 लाख 25000 रूपये को उठाईगिरी करना स्वीकार किया। इसी तरह पूछताछ करने पर थाना सिविल लाईन के इंदू चौक के पास एक कार चालक को धोखा देकर इंजन आयल गिरने का बहाना बनाकर उसके कार से बैग सहित लैपटॉप एवं दस्तावेज की उठाईगिरी करना भी स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपियो से अलग- अलग स्थानों से 02 नग लैपटॉप बैग , 01 नग लैपटॉप, 32 हजार रूपये नगदी सहित घटना में प्रयुक्त एक नोकदार पेचकस सहित अन्य समाग्री जप्त किया है। सभी आरोपियों को थाना सिविल लाईन, सरकंडा, तारबहार के मामलों में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी 1. अनुराम समीर पिता कालीदास समीर उम्र 20 वर्ष पता कंजर मोहल्ला जिला वैशाली नगर बिहार 2. मुकेश नायर पिता मोरगन जाति नायर उम्र 36 वर्ष पता क्वाईमुतुर थाना उकडम तामिलनाडू 3. राज पिता राजू मराठी उम्र 30 वर्ष पता वर्धा जिला नागपुर महाराष्ट्र 4. दीपक नाडे पिता बब्बन नाडे उम्र 36 वर्ष पता ग्राम रिंग रोड झुग्गी झोपडी नागपुर महाराष्ट्र 5. लक्ष्मीन मैनपाडे पति राजू मैनपाडे उम्र 50 वर्ष पता सितूर बिजयवाडा आन्ध्रप्रदेश 6. गौरी गायकवाड पति अक्षय गायकवाड उम्र 40 वर्ष पता ग्राम सितूर बिजयवाडा आन्ध्रप्रदेश 7. राधा गायकवाड पति राजेश गायकवाड उम्र 53 वर्ष पता ग्राम सितूर बिजयवाडा आन्ध्रप्रदेश।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 November 2024
सारंगढ़ बिलाईगढ़ ।  अवैध धान भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में गुरुवार को ग्राम सोनबला थाना डोंगरीपाली विकासखंड…
 29 November 2024
सारंगढ़ बिलाईगढ़ ।  स्थानीय निर्वाचन अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जनपद और नगरीय निकाय के प्रभारी अधिकारियों…
 29 November 2024
बालोद।  देश के प्रत्येक गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को सुरक्षित एवं पक्का आवास प्रदान करने हेतु प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री आवास योजना आवासहीन अनेक परिवारों के लिए वरदान साबित हो…
 29 November 2024
राजनांदगांव ।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा…
 29 November 2024
दुर्ग। ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन न केवल आय का महत्वपूर्ण जरिया है, बल्कि इससे रोजगार भी मिलता है। ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था में पशुपालन का महत्वपूर्ण स्थान है। राज्य सरकार ने ग्रामीण…
 29 November 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में SSP रायपुर संतोष सिंह ने नाइट पेट्रोलिंग का औचक निरीक्षण किया। नाइट पेट्रोलिंग को चेक करने के साथ ही थाने के लॉकअप का जायजा लिया।…
 29 November 2024
बालोद । स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर ’हमारा शौचालय, हमारा सम्मान’ थीम पर निरंतर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला पंचायत…
 29 November 2024
बालोद । समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना के अंतर्गत जिले के धान खरीदी केन्द्रों में सुगमतापूर्वक धान खरीदी हेतु चाक-चैबंद व्यवस्था की बालोद जिले के किसानों ने भूरी-भूरी सराहना की…
 29 November 2024
महासमुंद।  कोमाखान जोन के संकुल केन्द्र लुकुपाली, कसेकेरा, भलेसर, नर्रा, परसूली, टेमरी ,टेमरी अ, देवरी, खैरटखुर्द, बोकरामुड़ा कला एवं बोइरगांव के प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक, हाई स्कूल…
Advt.