*सीईओ ने 12 फरवरी को दस्तावेजों के साथ बुलाया
कोरबा कथरीमाल पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों के लिए किए गए काम और खर्च की अपेक्षा लागत ज्यादा बताने के मामले में एक बार फिर जांच शुरू हो गई है। शिकायत उपरांत नवपदस्थ सीईओ के द्वारा 12 फरवरी को जांच के लिए सरपंच-सचिव व पूर्व सचिव को समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहने कहा गया है।
विकासखंड करतला के ग्राम पंचायत कथरीमाल में सरपंच और सचिव के द्वारा मूलभूत, 14वें वित्त एवं 15वें वित्त की राशि सहित अन्य मद से प्राप्त शासकीय राशि से किए गए कार्य व खर्च पर सवाल उठाए गए हैं। इनका भौतिक सत्यापन की मांग जिला प्रशासन से की गई है। शिकायतकर्ता रूपचंद कैवर्त की शिकायत पर पूर्व में जांच तो हुई लेकिन लीपा-पोती की आशंका जताई गई। रूपचंद कैवर्त ने 14 दिसंबर को जन-चौपाल में पुन: कलेक्टर से शिकायत करते हुए कथरीमाल के सरपंच-सचिव पर उचित कार्यवाही का आग्रह किया था। करतला जनपद के सीईओ एमएस नागेश द्वारा सरपंच/सचिव एवं पूर्व सचिव को सूचना प्रेषित कर 12 फरवरी को सुबह 11 बजे पंचायत भवन में उपस्थित होने कहा गया है। पूर्व सचिव शिवचरण बिंझवार को भी समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा। देखना यह है कि सीईओ के द्वारा की जाने वाली जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और किस तरह की कार्यवाही भ्रष्टाचार पर सुनिश्चित होती है।