बॉलीवुड के शानदार कलाकारों में शुमार इरफान खान हमारे बीच नहीं हैं और आज ही के दिन 29 अप्रैल 2020 को वो हम सबको को अलविदा कहकर चले गए थे। एक्टर भले अब हमारे बीच न हों, लेकिन उनकी यादें, उनका काम, उनका अंदाज कभी मरने वाला नहीं। जब भी बॉलीवुड के जानदार और शानदार कलाकारों की बात होगी, उस लिस्ट में इरफान काफी ऊपर मौजूद होंगे। आज सोमवार को उनकी डेथ एनिवर्सरी पर जानते हैं एक्टर से जुड़ा किस्सा जब वह फिल्म इंडस्ट्री से कोसों दूर थे और एसी ठीक करने के लिए राजेश खन्ना के घर पहुंच गए थे।इरफान के निधन ने इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि दुनिया भर में उनके फैन्स को गहरा झटका दिया। एक्टर से जुड़े कई अनसुने किस्से ऐसे हैं जिसके बारे में सुनकर हैरानी होगी। एक ऐसा ही किस्सा है बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना के घर AC ठीक करने पहुंचे इरफान का। एक्टर से जुड़ा एक और मजेदार किस्सा खूब चर्चा में रहा जिसमें बताया गया था कि उन्होंने सेट पर फिल्म मेकर तिग्मांशु धुलिया को गाली दी थी।
इरफान ने खूब स्ट्रगल किया और इलेक्ट्रिशियन का काम मिला
बता दें कि बॉलीवुड में एंट्री से पहले इरफान इलेक्ट्रिशियन का काम करते थे। मुंबई आकर इरफान ने खूब स्ट्रगल किया और जब इलेक्ट्रिशियन का काम मिला तो इस दौरान उन्हें मौका मिला राजेश खन्ना के घर जाने का। ये अपने आपमें एक अनोखा अनुभव रहा, जिसके बारे में इरफान ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था।
राजेश खन्ना के घर AC ठीक करने पहुंचे थे इरफान
इरफान खान ने बताया था कि जब वह राजेश खन्ना के घर AC ठीक करने पहुंचे थे तो एक्टर की कामवाली ने दरवाजा खोला था। उन्होंने ये भी कहा कि चूंकि मैं एक्टिंग से जुड़ा नहीं था तो ऐसे में बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को देखकर मैं बहुत खुश हुआ था।
'भारत एक खोज', 'चाणक्य', 'चंद्रकांता' जैसे शोज़ में आए थे नजर
इरफान खान फिल्म 'सलाम बॉम्बे' से इंडस्ट्री में कदम रखा था और करियर की शुरुआत दूरदर्शन के सीरियल 'श्रीकांत' से की थी। 'श्रीकांत' सीरियल के अलावा उन्होंने 'भारत एक खोज', 'चाणक्य', 'चंद्रकांता', 'बनेगी अपनी बात' और संजय खान के सीरियल 'जय हनुमान' में काम किया। बता दें कि जय हनुमान में इरफान ने महर्षि वाल्मीकि की भूमिका निभाई थी। उनकी खूबी थी उनकी नैचुरल एक्टिंग, जिसके लोग मुरीद बन गए।