खुफिया एजेंसियां अलर्ट, पुलिस भी कर रही जांच
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय समेत देश की खुफिया एजेंसियों को भी दी गई है। जो यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर इस तरह से भारत से बांग्लादेश भेजे जा रहे बांग्लादेशी पासपोर्ट से क्या हासिल करने का प्रयास किया जा रहा था। सूत्रों का कहना है कि इन पासपोर्ट में कुछ में अलग-अलग देशों के लिए वीजा स्टैंपिंग हुई थी। शक है कि विदेश जाने के लिए बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल का यह संयुक्त इंटरनैशनल रैकेट बांग्लादेशियों को भारत या अन्य देशों में सेटल कराने का काम कर रहा है। मामले में स्थानीय पुलिस भी जांच कर रही है।