राफा पर भी हमला करेगा इजराइल:बाइडेन की सलाह नहीं मानेंगे नेतन्याहू; US प्रेसिडेंट ने कहा था- रेड लाइन क्रॉस न करें

Updated on 12-03-2024 12:12 PM

इजराइली सेना गाजा के बाहरी हिस्से राफा पर हमला के लिए तैयार है। यह जानकारी अमेरिकी वेबसाइट ‘पॉलिटिको’ ने सूत्रों के हवाले से दी है। अमेरिका और इजराइल के रिश्तों के लिहाज से यह अहम अपडेट है।

दरअसल, पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को एक इंटरव्यू के दौरान वॉर्निंग दी थी कि वो राफा पर हमले का इरादा छोड़ दें। अब अमेरिकी वेबसाइट की रिपोर्ट बता रही है कि नेतन्याहू झुकने को तैयार नहीं हैं।

चंद सेकंड में पलटे बाइडेन

शनिवार को बाइडेन ने अमेरिकी टीवी चैनल एमएसएनबीसी को इंटरव्यू दिया। इसमें एक सवाल के जवाब में कहा- हम गाजा की जंग को बढ़ने नहीं देंगे और इजराइल को राफा पर हमले से रोका जाएगा, राफा रेड लाइन यानी लक्ष्मण रेखा है। हालांकि, चंद सेकंड बाद वो पलट गए और कहा- रेड लाइन जैसी कोई बात नहीं है।

बाइडेन ने कहा- राफा रेड लाइन है, लेकिन हम इजराइल को अकेला नहीं छोड़ेंगे। इजराइल की हिफाजत बहुत अहम है। इसलिए रेड लाइन वाली जो बात मैंने कही, उसे भूल जाइए। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि नेतन्याहू खुद भी राफा में मिलिट्री ऑपरेशन करना चाहेंगे।

एक सवाल के जवाब में बाइडेन ने कहा- 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल में क्या हुआ था, ये सबको मालूम है। इसके पहले नेतन्याहू ने पॉलिटिको की ही पेरेंट कंपनी एक्सेल स्प्रिंगर से कहा था- मैं जानता हूं कि रेड लाइन क्या है। आप भी जानते हैं कि रेड लाइन क्या होती है। रेड लाइन वो है जो हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमले के दौरान क्रॉस की थी।

चुपचाप मदद कर रहे हैं अरब देश

नेतन्याहू ने इसी इंटरव्यू में बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा- इस जंग के दौरान हमें कुछ अरब देशों की तरफ से चुपचाप सपोर्ट मिल रहा है। वो जानते हैं कि हमास वास्तव में ईरान का मोहरा है।

हमास का दावा है कि गाजा पर हमले के दौरान अब तक 31 हजार फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। करीब 20 लाख बेघर हो चुके हैं। दूसरी तरफ, इजराइल ने पिछले महीने दावा किया था कि जंग में हमास के 12 हजार आतंकी मारे जा चुके हैं।

नेतन्याहू ने कहा था- मुझे लगता है कि यह जंग अब 4 से 6 हफ्ते ही चलेगी। हम आर्मी के साथ मिलकर हर चीज पर नजर रख रहे हैं। कुछ प्लान हैं, इन्हें पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं बताया जा सकता। मैं मानता हूं कि गाजा में ड्रिकिंग वॉटर की दिक्कत बहुत ज्यादा है।

पहले भी अमेरिकी सलाह ठुकरा चुके हैं नेतन्याहू

पिछले महीने नेतन्याहू ने दुनिया के दबाव के सामने झुकने से साफ इनकार कर दिया था। अमेरिका, यूरोप और इनके अलावा कई देश इजराइल से गाजा के राफा इलाके में हमले न करने को कहा था। नेतन्याहू ने इसे मानने से इनकार कर दिया था।

इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा था- कुछ लोग हमें ये सलाह दे रहे हैं कि राफा में हमले न किए जाएं। मैं उन्हें साफ बता देना चाहता हूं कि इस वक्त राफा पर हमले न करने का मतलब होगा कि इजराइल ये जंग हार जाए और ऐसा कभी नहीं होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश फॉरेन सेक्रेटरी लॉर्ड कैमरन ने पिछले महीने नेतन्याहू से

फोन पर बातचीत की थी। दोनों नेताओं ने इजराइली प्रधानमंत्री से कहा था कि वो राफा इलाके में हमले न करें। इनकी दलील थी कि राफा में रिफ्यूजी कैम्प हैं और यहां वो लोग मौजूद हैं जो गाजा के बाकी इलाकों से जान बचाकर यहां पनाह लिए हुए हैं।

दूसरी तरफ, इजराइली सरकार और सेना दोनों का कहना है कि राफा के रिफ्यूजी कैम्प्स में सिविलियन्स के साथ हजारों हमास आतंकी मौजूद हैं और यहां से वो गाजा के दूसरे हिस्सों में जाकर इजराइली सेना पर हमले कर रहे हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 27 November 2024
डोनाल्ड ट्रम्प सत्ता संभालने के बाद अमेरिकी सेना में शामिल ट्रांसजेंडर सैनिकों को निकाल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 20 जनवरी को शपथ लेने के…
 27 November 2024
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर G7 देशों के विदेश मंत्रियों की मीटिंग अटेंड इटली पहुंचे हैं। यहां उन्होंने इटैलियन न्यूज पेपर कोरिएरे डेला सेरा से यूक्रेन वॉर और भारत-चीन समेत…
 27 November 2024
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई को लेकर रविवार को शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया। हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें…
 27 November 2024
बांग्लादेश में इस्कॉन के धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ्तारी पर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान पर बांग्लादेश का भी जवाब आया है। बांग्लादेश…
 27 November 2024
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने अपना विरोध-प्रदर्शन खत्म कर दिया है। पाकिस्तानी वेबसाइट द डॉन के मुताबिक पार्टी ने बुधवार सुबह इसका ऐलान किया। PTI ने कहा…
 27 November 2024
रूस ने मंगलवार को ब्रिटेन के एक राजनयिक को निष्कासित कर दिया। रूसी न्यूज एजेंसी TASS की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि ब्रिटिश…
 26 November 2024
लेबनान का लड़ाकू गुट हिजबुल्लाह इजराइल के खिलाफ एडवांस मिसाइल अलमास का इस्तेमाल कर रहा है। खास बात यह है कि हिजबुल्लाह ने यह मिसाइल इजराइल की​​​ एंटी टैंक मिसाइल…
 26 November 2024
बांग्लादेश में चटगांव की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को इस्कॉन के धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज कर दी है। उन्हें राजद्रोह के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार…
 26 November 2024
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया है। जियो टीवी के मुताबिक, इमरान खान के सैकड़ों समर्थक…
Advt.