इजराइल का नया हर्मीस 900 ड्रोन बेहद खास अगर कार का ड्राइवर निशाने पर है, तो सिर्फ वही मारा जाएगा

Updated on 22-12-2023 01:32 PM

इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) के पास एक बेहद अनूठा और खतरनाक हथियार आया है। इसका नाम है हर्मीस 900 ड्रोन। इसे कोशेव या द स्टार भी कहा जा रहा है। IDF ने इस ड्रोन के बारे में खुद कुछ खास नहीं बताया है, लेकिन कुछ जानकारी सामने जरूर आ चुकी है।

‘डिफेंस प्रोक्योरमेंट इंटरनेशनल’ और ‘द सन’ की रिपोर्ट्स में हर्मीस 900 के कुछ फीचर्स बताए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक- इस ड्रोन का निशाना इतना सटीक है कि अगर एक चलती कार में चार लोग हैं और सिर्फ ड्राइवर को निशाना बनाना है तो यह ड्राइवर को ही खत्म करेगा। बाकी पैसेंजर्स को हमले से कोई नुकसान नहीं होगा।

गेम चेंजर साबित होगा
रिपोर्ट्स के मुताबिक- हर्मीस 900 न सिर्फ इजराइल के आसमान को महफूज बनाएगा, बल्कि इसका फायदा उसके दोस्त मुल्कों को भी होगा। यह हर्मीस 400 का ही अपडेटेड वर्जन बताया जा रहा है, लेकिन पुराने और नए हर्मीस में जमीन-आसमान का फर्क है। 

इसकी खूबियों पर नजर डालते हैं...

हर्मीस 900 को हिब्रू में कोशेव या द स्टार कहा गया है

ये कई तरह के गाइडेड बम ले जा सकता है

एक बार में 30 घंटे उड़ान भर सकता है

500 किलोग्राम वजन ले जा सकता है

HD ऑप्टिकल सेंसर्स से लैस

स्पेशल एरियल सर्विलांस सिस्टम

पिन पॉइंट लेजर टारगेट मार्कर्स

ये खूबियां इसलिए अहम

इजराइल को हमास और हिजबुल्लाह के अलावा ईरान से भी खतरा है। IDF की ग्राउंड ऑपरेशन फोर्स और नेवी को यह बिल्कुल सटीक टारगेट और लोकेशन बताएगा। अगर इनके लिए टारगेट दूर रहा तो यह हर्मीस 900 खुद टारगेट हिट करेगा।

इसके सभी कैमरे रियल टाइम कवरेज करेंगे। कंट्रोल रूम पामचिन एयरबेस पर बनाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक- 20 दिसंबर को इजराइल ने गाजा में पहली बार इसका इस्तेमाल किया। कंट्रोल रूम में सिर्फ दो पायलट (ऑपरेटर) मौजूद थे। इनमें से एक ने कहा- अभी हमने बेहद छोटे लेजर बम इस्तेमाल किए हैं।

इस पायलट के मुताबिक- हर्मीस 900 दो तरह से टारगेट हिट कर सकता है। पहला- अगर किसी व्हीकल के ड्राइवर को मारना है तो हम सिर्फ उसे ही मार गिराएंगे, बाकी पैसेंजर्स को कोई नुकसान नहीं होगा। दूसरा- अगर किसी इलाके में मौजूद किसी बड़े टारगेट को तबाह करना है तो 10 मीटर दायरे में यह किसी भी चीज का नाम-ओ-निशान मिटा देगा।

क्या कहते हैं पायलट

हर्मीस 900 के ऑपरेशन का जिम्मा स्पेशल पायलट यूनिट को सौंपा गया है। इसके किसी मेंबर का नाम नहीं बताया गया है। एक पायलट की उम्र तो सिर्फ 20 साल है। उसने कहा- हमें ट्रेनिंग में खास बात यह सिखाई गई है कि किस बम का इस्तेमाल किस मिशन में किया जाए। हम आखिरी सेकंड्स में भी बम का डायरेक्शन बदल सकते हैं। इतना ही नहीं चाहें तो उसे किसी खाली जगह पर भी एक्सप्लोड कर सकते हैं।

आम दिनों में हर्मीस 900 को ऑपरेट करने की जरूरत नहीं होगी, इसे किस एरिया में फ्लाई करना है, ये खुद सेंसर्स से तय कर लेगा। इसके पास एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक मैपिंग सिस्टम है। ऑपरेशन में RPA (रिमोटली पायलोटेड एयरक्राफ्ट) टेक्नोलॉजी की जाएगी। एक पायलट ने कहा- RPA इसलिए है, ताकि हर चीज यह खुद तय कर सके। हमें सिर्फ नजर रखना है।

इसके कैमरे कभी बंद नहीं होंगे। फिर चाहे ये जमीन पर हो या आसमान में। हर्मीस का पहला ड्रोन 2012 में आया था। इसमें जो मिसाइलें इस्तेमाल की जाएंगी, उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 27 September 2024
बेरूत: इजरायल ने बीते 17 सितम्बर को लेबनान के अंदर हिजबुल्लाह लड़ाकों के पेजर में विस्फोट करके ईरान समर्थित चरमपंथी समूह को हैरान कर दिया था। लेबनान से आने वाले वीडियो…
 27 September 2024
बैंकॉक: थाईलैंड में एक महिला कर्मचारी की दफ्तर में काम करते हुए मौत हो गई। 30 वर्षीय फैक्ट्री कर्मचारी की तबीयत ठीक नहीं थी और उसने मैनेजर से छुट्टी के…
 27 September 2024
टोक्यो: जापान की सत्तारूढ़ पार्टी ने पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरु इशिबा को शुक्रवार को अपना नेता चुन लिया जो प्रधानमंत्री के रूप में अगले सप्ताह कार्यभार संभालेंगे। सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी…
 27 September 2024
कोलंबो: श्रीलंका में मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके के देश के 9वें कार्यकारी राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाल लिया है। वे देश के पहले वामपंथी राष्ट्रपति हैं। इसके साथ ही…
 27 September 2024
वॉशिंगटन: अमेरिका की नौसेना ने इंडो-पैसिफिक (हिंद प्रशांत क्षेत्र) क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य उपस्थिति का मुकाबला करने के उद्देश्य से एक नए रणनीतिक डॉक्यूमेंट का खुलासा किया है।…
 24 September 2024
मेलबर्न: ताइवान से लेकर लद्दाख तक चल रहे तनाव के बीच एशिया में सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्‍ट आ गई है। भारत रूस और जापान को पीछे छोड़ते हुए एशिया में…
 24 September 2024
ओटावा: कनाडा की जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार ने एक बार फिर विदेशियों की बढ़ती संख्या के मामले को उठाया है। ट्रूडो सरकार में इमिग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर ने विदेशी…
 24 September 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे के तीसरे दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। 32 दिन के भीतर ये दोनों नेताओं की दूसरी मुलाकात रही। मोदी 23…
 24 September 2024
श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने कहा है कि वे भारत और चीन के बीच सैंडविच बनकर नहीं रहना चाहते हैं। मोनोकल मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में अनुरा…
Advt.