आईटीसी का सेवलॉन कोविड—19 टाइप के कोरोनावायरस* से सुरक्षा के लिए वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित किया गया

Updated on 28-05-2020 05:48 PM


नई दिल्ली  : आईटीसी ने अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में सख्त गुणवत्ता मानकों की एक मजबूत विरासत बना ली है और इसे समझदार भारतीय उपभोक्ताओं तक सर्वश्रेष्ठ उत्पाद पहुंचाने के लिए अपने अथक प्रयासों के लिए जाना जाता है। इस महामारी के दौरान आईटीसी के हेल्थ एंड हाइजीन ब्रांड सेवलॉन ने भारतीय नागरिकों को प्रभावी हाइजीन उत्पादों के प्रति शिक्षित करने और उन तक इन्हें पहुंचाने का प्रयास किया है। अपनी विश्वसनीयता की मजबूती के लिए एक और सख्त कदम उठाते हुए सेवलॉन ने अपने मुख्य हाइजीन उत्पाद के सुरक्षा दावों की परख के लिए इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त लेबोरेटरी में भी भेजा। उत्पादों की क्षमता परखने वाली अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त लेबोरेटरी जांच आईएसओ 17025 है और इसे यूकेएएस (यूनाइटेड किंगडम एक्रिडिटेशन सर्विस) से मान्यता मिली हुई है जो प्रमाणित करता है कि यह लेबोरेटरी सख्त अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित जांच पद्धतियों का ही इस्तेमाल करती है।

सुरक्षा दावों की कई स्तर पर प्रभावशीलता और क्षमता की सख्त जांच के तहत माइक्रोबायोलॉजिस्टों की टीम ने वैज्ञानिक रूप से साबित किया कि सेवलॉन हैंड सैनिटाइजर और सेवलॉन एंटीसेप्टिक डिसइंफेक्टेंट लिक्विड कोविड19 जैसे कोरोना वायरस* से लड़ने में 99.99 फीसदी प्रभावी है। कोविड19 प्रकार के कोरोना वायरस से लड़ने में सेवलॉन हैंडवॉश 99.9 फीसदी और सेवलॉन सोप 99 फीसदी पर ठोस सुरक्षा दावों की अपनी कसौटी पर खरे उतरे हैं। अंतरराष्ट्रीय लेबोरेटरी की ओर से किया गया वैज्ञानिक मूल्यांकन उपभोक्ता जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रभावी समाधान देने की आईटीसी की प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है।  

हालांकि सेवलॉन के कई और हाइजीन उत्पादों के प्रभावी होने की उम्मीद है, लेकिन इसका मुख्य हाइजीन पोर्टफोलियो कई सख्त परीक्षण से गुजरा है जो इसकी प्रभावशीलता और इस महामारी में सुरक्षा के दावे को पुष्ट करता है।

आईटीसी लिमिटेड में पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बिजनेस डिविजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर सत्पथी ने कहा, 'आज पूरी दुनिया में प्रभावशाली तंदुरुस्ती एकमात्र सबसे बड़ी सामूहिक जरूरत है। प्रभावशीलता और सुरक्षा को वैश्विक स्तर पर मिली मान्यता से उपभोक्ताओं की प्राथमिकताएं सुनिश्चित होती हैं, खासकर सेवलॉन के हाइजीन उत्पादों के पोर्टफोलियो के प्रति। इस तरह की मान्यता प्राप्त करने वाला यह पहला भारतीय ब्रांड है। कोविड19 प्रकार के कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए इसकी प्रभावशीलता के वैज्ञानिक साक्ष्य भारत में इसके शोध एवं विकास में इसकी गहरी संस्थागत मजबूती के भी प्रमाण हैं और सबसे सख्त गुणवत्ता मानकों का पालन करने के लिए यह निरंतर काम करती रहती है। इसके परीक्षण नतीजे हमारे नवोन्मेषक और प्रभावशाली उत्पाद देने के प्रयासों को सही ठहराते हैं और निरंतर सुधार तथा उत्कृष्टता के लिए हमारी प्रतिबद्धता दर्शाते हैं।'

महामारी के शुरू होने के बाद से ही सेवलॉन ने महत्वपूर्ण एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल सुरक्षा देने में मदद के लिए नवोन्मेषण को गति दी है। सेवलॉन हेक्सा त्वरित और लंबे समय तक सक्रिय रहने वाला उत्पाद है। लॉकडाउन के दौरान चिकित्साकर्मियों और उपभोक्ताओं को निजी स्वच्छता बनाए रखने के लिए यह सबसे कम समय में पेश किए जाने वाले उत्पादों में से एक उत्पाद है। वायरस से मुकाबले में मदद के लिए सेवलॉन ने सरफेस डिसइंफेक्टेंट स्प्रे पेश किया। यह उन सतहों पर मौजूद वायरस, बैक्टीरिया, फफूंद आदि समेत कई तरह के कीटाणुओं को मारने वाला एक बहुउपयोगी सरफेस डिसइंफेक्टेंट स्प्रे है, जिन्हें हम बारबार स्पर्श करते हैं। इस ब्रांड ने सभी जगह सेवलॉन हैंडवॉश और हैंड सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कई राज्य सरकारों के साथ भागीदारी शुरू की है और इसकी टीमें स्वच्छता उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 24 घंटे नवाचार, उत्पादन और वितरण के कार्यों में लगी रहती हैं। सप्लाई और उपलब्धता बढ़ाने के लिए आईटी ने अपने विश्व स्तरीय परफ्यूम संयंत्र में युद्धस्तर पर अतिरिक्त 1.25 लाख लीटर हैंड सैनिटाइजर बनाने की पहल की है। आईटीसी ने देशभर में 28 लाख साबुन की टिकिया, 8,000 लीटर हैंडवॉश और 5,500 लीटर सैनिटाइजर बांटे हैं।  

आईटीसी हाथों की स्वच्छता के बारे में शिक्षित करने के लिए सबसे प्रभावी स्कूली कार्यक्रमों में से एक का संचालन भी करती है। हमारा स्वस्थ भारत मिशन कार्यक्रम वर्ष 2016 में शुरू होने के बाद से ही हाथों की स्वच्छता की अच्छी आदतें लोगों में डालने के लिए सबसे आगे रहा है। इसने देश के 82 शहरों के 15,000 से अधिक स्कूलों में पहुंच बनाई है और 56 लाख बच्चे इस अनूठी पहल से लाभान्वित हुए हैं।   

*डिसक्लेमर: सरोगेट कोरोना वायरस पर किए गए बेसिक लैब अध्ययन के आधार पर, क्योंकि इसी वायरस के परिवार का वायरस कोविड19 है

डिसक्लेमर: इन विट्रो अध्ययन के आधार पर



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 November 2024
नई दिल्‍ली: क्रिप्‍टोकरेंसी और बिटकॉइन अचानक सुर्खियों में हैं। पहला, बिटकॉइन ने पहली बार 94,000 डॉलर के स्‍तर को पार किया है। ऐसा उन खबरों के बीच हुआ है जिनमें कहा…
 21 November 2024
नई दिल्‍ली: दिल्ली सराफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को सोना 150 रुपये सस्ता होकर 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार…
 21 November 2024
नई दिल्ली: गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोपों के बाद उनके ग्रुप के सभी शेयर गुरुवार सुबह धड़ाम हो गए। सबसे ज्यादा नुकसान अडानी ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में देखने…
 21 November 2024
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी बड़ी मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं। अडानी और सात अन्य लोगों पर अमेरिका में…
 21 November 2024
नई दिल्ली: ऐसा कभी न आपने सोचा होगा ना ही सुना होगा। बीते रविवार को पेरिस से 180 पैसेंजर्स के साथ एयर इंडिया की फ्लाइट (AI-2022) से दिल्ली को रवाना…
 21 November 2024
नई दिल्ली: कोहरे के कारण देश के कई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट में देरी की खबरें आम हैं। सबसे ज्यादा खबरें उत्तर भारत से आती हैं जहां सर्दियों में…
 21 November 2024
मुंबई: बायोडीजल बनाने वाली राजस्थान में फुलेरा की एक कंपनी है राजपूताना बायोडीजल लिमिटेड। इसका नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई सेगमेंट में आईपीओ आने वाला है। इसमें 26 नवंबर से आम…
 21 November 2024
नई दिल्ली: अगर आप पेट्रोल पंप खोलने का विचार कर रहे हैं तो मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो-बीपी आपको मौका दे रही है। इसके लिए रिलायंस जियो-बीपी ने एक विज्ञापन…
 18 November 2024
नई दिल्‍ली: भारत और चीन दोनों के लिए मजबूत होता डॉलर 'कांटे' की तरह चुभने लगा है। इसके अलावा अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में हो रही बढ़ोतरी से भी चिंता पैदा हुई…
Advt.