कोरबा कोरबा शहर में संत श्री जलाराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाया जा रहा है। बुधवार को टी.पी. नगर टैगोर उद्यान से जलाराम बापा की शोभायात्रा पूजा आरती के साथ नगर भ्रमण के लिए निकाली गई। रैली में टी.पी. नगर चौक, पावर हाउस रोड, शिव मंदिर होते हुए जलाराम मंदिर पहुंचकर पूर्ण हुई। इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं, पुरुष, युवक, युवतियां शामिल रहीं। शोभायात्रा से पूर्व जलाराम मंदिर में सुबह 7 बजे स्थापित देवताओं का पूजन अभिषेक किया गया।
श्री गुजराती समाज व संत श्री जलाराम सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान जलाराम मंदिर स्थापना के 11 वर्ष पूर्ण होने तीन दिवसीय पर स्थापना महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव के दूसरे दिन मंदिर में पूजा अभिषेक के बाद जलाराम बापा की मूर्ति का नगर भ्रमण के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जो गोपाल भाई-रवि भाई पटेल के निवास स्थान से निकल कर जलाराम मंदिर पहुंची।
देर शाम मंदिर में दैनिक आरती पश्चात मोरबी गुजरात की प्रेमल दफ्तरी एंड पार्टी के गुजराती लोक संगीत का समाज के लोगों ने आनंद लिया। महोत्सव के अंतिम दिन सुबह पूजन, हवन, पूर्णाहुति व आरती होगी। दोपहर में महाप्रसाद भंडारा आयोजित है। शाम को समाज के लोग रास गरबा की रमझट में शामिल होंगे। तीनों दिन की पूजा विधि नागपुर के पंडित कपिल जटाशंकर दवे व आचार्य वृंद के द्वारा संपन्न कराई जा रही है।