अगस्त में रिलीज हुई फिल्में अब धीरे-धीरे OTT पर दस्तक दे रही हैं। नियम के मुताबिक, थिएटर में आने बाद मूवी को डेढ महीने के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर उतार ही दिया जाता है। कुछ एक्सेप्शनल होती हैं, जिनको ज्यादा वक्त लगता है। बीते दिन 26 सितंबर को जहां स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की मूवी 'स्त्री 2' ने चुपके से दस्तक दी। वहीं अब दो और फिल्में बिना शोर-शराबे के आ गई हैं।
अगस्त में रिलीज हुई फिल्में अब धीरे-धीरे OTT पर दस्तक दे रही हैं। नियम के मुताबिक, थिएटर में आने बाद मूवी को डेढ महीने के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर उतार ही दिया जाता है। कुछ एक्सेप्शनल होती हैं, जिनको ज्यादा वक्त लगता है। बीते दिन 26 सितंबर को जहां स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की मूवी 'स्त्री 2' ने चुपके से दस्तक दी। वहीं अब दो और फिल्में बिना शोर-शराबे के आ गई हैं।
'औरों में कहां दम था' OTT पर रिलीज
2 अगस्त को रिलीज हुई 'औरों में कहां दम था' अब प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है। नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म जिस जोरों-शोरों से पोस्टपोन होने के बाद रिलीज हुई थी। उतनी ही बुरी तरह ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप भी हुई थी। 100 करोड़ के बजट में बनी और लव स्टोरी के इर्द-गिर्द बुनी गई इसकी कहानी ने दर्शकों को ज्यादा एंटरटेन नहीं किया था। जिस वजह से ये सिर्फ 12.91 करोड़ का ही बिजनेस कर सकी थी।
'उलझ' ने दी OTT पर दस्तक
वहीं, 2 अगस्त को आई जान्हवी कपूर की 'उलझ' भी दमदार कहानी के साथ दर्शकों के बीच आई थी 35 करोड़ के बजट में बनी ये मूवी सिर्फ 11.25 करोड़ का बिजनेस कर पाई थी। अब ये भी डेढ़ महीने बाद OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम हो रही है। दोनों ही फिल्मों ने बिना हल्ला किए ओटीटी पर दस्तक दी है।