जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज में 1-0 से आगे हुए जनिथ लियानागे शतक से चूके

Updated on 09-01-2024 01:54 PM

श्रीलंका ने रोमांचक वनडे में जिम्बाब्वे को 2 विकेट से हरा दिया। 53 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद टीम ने 172 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। टीम को 37 रन की जरूरत थी। यहां 9वें विकेट के लिए टैलेंडर्स ने 39 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप की और श्रीलंका को जीत दिला दी।

श्रीलंका के लिए दूसरा ही मैच खेल रहे जनिथ लियानागे प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 127 बॉल पर 95 रन बनाए। दूसरे वनडे में जीत के साथ श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहला वनडे बेनतीजा रहा था, जबकि तीसरा वनडे 11 जनवरी को कोलंबो में ही खेला जाएगा।

जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब, पहले ओवर में गंवाया विकेट
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सोमवार को जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम की शुरुआत खराब रही, उन्होंने पहले ही ओवर में तिनाशे कामुन्हुकाम्वे का विकेट गंवा दिया। यहां से जॉयलॉर्ड गुम्बी ने कप्तान क्रैग इरविन के साथ 61 रन की पार्टनरशिप की। विकेटकीपर गुम्बी 30 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच पार्टनरशिप टूटी।

इरविन ने जिम्बाब्वे को 200 के करीब पहुंचाया
दूसरा विकेट गिरने के बाद कप्तान इरविन ने चौथे विकेट के लिए मिल्टन शुम्बा के साथ 53 रन की पार्टनरशिप की। शुम्बा 26 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद सिकंदर रजा भी एक ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इरविन ने फिर अपनी फिफ्टी पूरी की और रायन बर्ल के साथ 67 रन की पार्टनरशिप की। इरविन 82 रन बनाकर आउट हुए लेकिन टीम को 200 रन के करीब पहुंचा दिया। उनके विकेट के वक्त टीम का स्कोर 182/5 था।

टैलेंडर्स सस्ते में आउट, तीक्षणा को 4 विकेट
इरविन के बाद बर्ल भी 31 रन बनाकर आउट हो गए। एक समय 182/4 के स्कोर से टीम ने 26 रन बनाने में ही अगले 6 विकेट गंवा दिए। क्लाइव मडान्डे के अलावा 4 टैलेंडर्स 5 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सके। टीम 44.4 ओवर में 208 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

श्रीलंका से स्पिनर महीश तीक्षणा ने 4 विकेट झटके। जेफरी वांडरसे और दुष्मंथा चमीरा को 2-2 सफलताएं मिलीं। दिलशान मदुशंका ने एक विकेट लिया, जबकि एक बैटर रन आउट भी हुआ।

श्रीलंका की भी शुरुआत खराब, 53 पर 4 विकेट गंवाए
209 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने पहले ओवर में अविष्का फर्नांडो और तीसरे ओवर में सदीरा समरविक्रमा का विकेट गंवा दिया। दोनों 4-4 रन ही बना सके।

कप्तान कुसल मेंडिस ने कुछ देर बैटिंग की लेकिन 17 रन बनाकर वह भी आउट हो गए। पहले वनडे के शतकवीर चरिथ असलंका तो खाता भी नहीं खोल सके और टीम ने 53 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए। चारों विकेट लेफ्ट आर्म पेसर रिचर्ड नगारवा ने लिए। उन्होंने पारी में आगे महीश तीक्षणा को भी चलता किया।

श्रीलंका ने 112 पर 6 विकेट गंवाए
पहले वनडे में श्रीलंका से डेब्यू करने वाले जनिथ लियानागे नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे। उन्होंने एक एंड संभाला और सहन अरचचिगे के साथ 37 रन की पार्टनरशिप कर ली। अरचचिगे 21 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद पूर्व कप्तान दसुन शनाका भी 7 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दोनों विकेट स्पिनर सिंकदर रजा ने लिए।

लियानागे की फिफ्टी, टीम को 150 के पार पहुंचाया
6 विकेट जल्दी गिरने के बाद लियानागे ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने टीम को 150 रन के पार पहुंचाया और महीश तीक्षणा के साथ 56 रन की पार्टनरशिप की। तीक्षणा 18 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद लियानागे भी 95 रन बनाकर ब्लेसिंग मुजरबानी का शिकार हो गए। लियानागे अपनी सेंचुरी पूरी नहीं कर सके और टीम को जीत दिलाने से पहली ही आउट भी हो गए।

टैलेंडर्स ने जीत के पार पहुंचाया
श्रीलंका ने 42.3 ओवर में 172 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए। यहां से टीम को 45 बॉल पर 37 रन की जरूरत थी। टैलेंडर्स दुष्मंथा चमीरा और जेफरी वांडरसे टिक गए। दोनों ने 40 बॉल पर 39 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप की और टीम को 49 ओवर में 2 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी।

जिम्बाब्वे से रिचर्ड नगारवा ने 5 विकेट लिए। सिकंदर रजा को 2 सफलताएं मिलीं, जबकि एक विकेट ब्लेसिंग मुजरबानी ने झटका।

तीसरा वनडे 11 जनवरी को
दूसरे वनडे में जीत के साथ श्रीलंका ने 3 वनडे की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। तीसरा और आखिरी वनडे 11 जनवरी को कोलंबो में ही खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। तब श्रीलंका ने 50 ओवर बैटिंग की लेकिन जिम्बाब्वे 4 ओवर ही बैटिंग कर सका।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 November 2024
नई दिल्ली: काफी समय से खामोश चल रहे विराट कोहली के बल्ले से पर्थ टेस्ट में निकले शतक के बाद अब लंबे समय बाद मैदान पर लौटते ही केन विलियमसन…
 29 November 2024
डरबन: दक्षिण अफ्रीका ने मार्को यानसेन (13 रन देकर सात विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत गुरुवार को यहां किंग्स्मीड में श्रीलंका को टेस्ट क्रिकेट में उसके न्यूनतम 42…
 29 November 2024
नई दिल्ली: 34 साल के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। बता दें कि कौल आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी का भी हिस्सा थे।…
 29 November 2024
लखनऊ के बीबीडी स्टेडियम में चल रही सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। दोनों खिलाड़ियों ने गुरुवार को…
 29 November 2024
रीवा से आने वाले अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को IPL 2025 ऑक्शन में पंजाब की टीम ने 80 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। ऑक्शन…
 29 November 2024
पोलैंड की 5 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन इगा स्वियातेक ने प्रतिबंधित पदार्थ ट्राइमेटाजिडीन (TMZ) के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक महीने का डोपिंग सस्पेंशन को स्वीकार कर लिया…
 29 November 2024
हैरी ब्रूक और ओली पोप की पारियों के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में मजबूत वापसी कर ली है। शुक्रवार को स्टंप्स तक इंग्लिश टीम ने…
 29 November 2024
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल अंगूठे की चोट से उबर गए हैं। वे शुक्रवार को कैनबरा में नेट्स करते देखे गए हैं। वे आकाश दीप और यश दयाल की बॉल खेल…
 28 November 2024
क्रिकेट जगत में फिलहाल बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी (BGT) की ही सबसे ज्यादा चर्चा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज को रोमांच के मीटर पर सबसे ऊपर…
Advt.