दुबई । भारत के स्टार गोल्फर जीव मिल्खा सिंह को दुबई सरकार ने गोल्डन वीजा दिया है। जीव को खेल में उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए यह सम्मान मिला है। वह दुबई गोल्डन वीजा हासिल करने वाले विश्व के पहले पेशेवर गोल्फर हैं। जीव ने दुबई में कई अहम टूर्नामेंट खेले हैं। गोल्डन वीजा मिलने पर उत्साहित जीव ने कहा, ‘‘मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि दुबई सरकार ने गोल्डन वीजा दिया है। इससे मैं यहां और अधिक विशेष स्मृतियां बनाने की दिशा में प्रयास करुंगा।’’
यूरोपीय टूर पर चार, जापान गोल्फ टूर पर चार और एशियाई टूर पर छह खिताब जीतने वाले जीव को एलीट पेशेवर खिलाड़ी होने के कारण 10 साल का यह ‘गोल्ड कार्ड’ मिला है। जीव ने कहा, ‘‘यह बहुत बड़ा सम्मान है। मुझे लगता है कि मैं पहली बार साल 1993 में दुबई आया था और उसके बाद से ही मैंने यहां बिताए हर पल का आनंद उठाया है।’’ इससे पहले फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, पॉल पोग्बा, रोबर्टो कार्लोस, लुइस फिगो और रोमेलु लोकाकू, टेनिस सुपर स्टार नोवाक जोकोविच, भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक को भी गोल्डन वीजा मिला था।