जूही ने बताया कि उन दिनों शाहरुख के पास घर नहीं था, क्योंकि वो दिल्ली से थे। मैं ये नहीं जानती कि उनके लिए खाना कौन बनाता था। लेकिन सेट पर वो बाकी लोगों के साथ ही यूनिट की प्लेट में खाना खाते थे। यूनिट की ही चाय पीते थे। सेट पर सभी लोगों के साथ घुल-मिलकर हंसी मजाक करते हुए रहते थे।
उन दिनों उनके पास ब्लैक कलर की जिप्सी कार थी। उस समय उनके पास कई फिल्में थीं। वो मेरे साथ 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'दिल आशना है' और दिव्या भारती के साथ एक और फिल्म 'दीवाना' कर रहे थे। किसी वजह से वो कार की ईएमआई नहीं दे पाए थे या ऐसा कुछ तो हुआ था। इस वजह से उनकी जिप्सी छिन गई थी। वो बहुत निराश होकर सेट पर आए थे। मैंने उनसे कहा कि परेशान मत हो, एक दिन आपके पास बहुत सारी कारें होंगी और उन्हें ये बात आज भी याद है, क्योंकि ये सच हुआ। आज देखिए वह कहां से कहां पहुंच गए हैं।
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं शाहरुख-जूही
शाहरुख खान और जूही चावला ‘डर’ (1993), ‘डुप्लीकेट’ (1998),’ राम जाने’ (1995),’फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ (2000) और ‘वन टू का फोर’ (2001) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।’ अब शाहरुख खान ‘किंग’ फिल्म में नजर आएंगे। वहीं, जूही चावला पिछली बार ‘द रेलवेमैन’ वेब सीरीज में दिखी थीं।