13वें दिन देश में 10 करोड़ भी नहीं कमा सकी Kalki 2898 AD, आगे और मुश्किल है 1000 करोड़ की राह
Updated on
10-07-2024 02:17 PM
प्रभास और अमिताभ बच्चन की 'कल्कि 2898 एडी' की आंधी बीते दो दिनों से धीमी पड़ गई है। 11 दिनों तक तगड़ी कमाई करने वाली यह फिल्म मंगलवार को 13वें दिन देश में 10 करोड़ रुपये का कारोबार भी नहीं कर सकी। इससे पहले सोमवार को भी फिल्म के बिजनस में -76.55% की कमी आई थी। हालांकि, 'कल्कि 2898 एडी' ने 13 दिनों में हिंदी में 2024 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, लेकिन वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ के इसके सपने को झटका जरूर लगा है। खासकर तब, जब आगे अब हर हफ्ते कोई ना कोई बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली है।
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी Kalki 2898 AD का बजट 600 करोड़ रुपये है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 13 दिनों में 529.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। इनमें से सबसे अधिक 250.20 करोड़ का कारोबार तेलुगू वर्जन से हुआ है, जबकि हिंदी में इसने 224.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ इसने ऋतिक रोशन की 'फाइटर' के 212 करोड़ की कमाई को पीछे छोड़ दिया और इस साल हिंदी में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
मंगलवार को हुई सिर्फ 8.8 करोड़ की कमाई
'कल्कि 2898 एडी' ने मंगलवार को देश में सभी पांच भाषाओं में महज 8.8 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। बीते रविवार को इसने 44.35 करोड़ रुपये कमाए थे। लेकिन इसके बाद सोमवार से इसकी कमाई में भारी गिरावट आई है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि यह जल्द ही 600 करोड़ रुपये के अपने बजट से आगे निकल जाएगी। लेकिन चिंता इस बात की है कि इस हफ्ते 'इंडियन 2' और 'सरफिरा' इसका गणित बिगाड़ सकते हैं। इतना ही नहीं, अगले हफ्ते 'बैड न्यूज' और उसके अगले हफ्ते 'औरों में कहां दम था' की रिलीज भी प्रभास की फिल्म पर असर डाल सकती हैं।
Kalki 2898 AD का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
'कल्कि 2898 एडी' महाभारत महाकाव्य पर आधारित साइंटिफिक फिक्शन फिल्म है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी भी हैं। इसने 13 दिनों में वर्ल्डवाइड 859.70 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। इसमें से 230 करोड़ की कमाई विदेशों से हुई है। मेकर्स और फैंस की चाहत यही है कि ये फिल्म कम से कम वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का कारोबार करे। फिल्म जिस तरह कमाई कर रही थी, ऐसा लग रहा था कि यह तीसरे वीकेंड तक इसके करीब भी पहुंच जाएगी। लेकिन अब जिस तरह से कमाई गिरी है, यह हिचकोले खा सकती है।
'किल' ने मंगलवार को भी करोड़ में की कमाई
दूसरी ओर, शुक्रवार को रिलीज हुई राघव जुयाल और लक्ष्य लालवानी की 'किल' भले ही कम कमाई कर रही है, लेकिन यह चौंका भी रही है। बॉक्स ऑफिस पर 'कल्कि' की आंधी में भी इस फिल्म की पकड़ काफी मजबूत है। सोमवार के बाद मंगलवार को 5वें दिन भी इस फिल्म ने 1.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह पांच दिनों में 'किल' का टोटल नेट कलेक्शन 8.75 करोड़ रुपये है।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
भोपाल : भारत का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो, ज़ी टीवी का सारेगामापा, अपने बेहतरीन टैलेंट, शानदार एंटरटेंनमेंट और प्रेरणा देने वाली कहानियों से हमेशा दर्शकों को बांधे रखता है। इस शो…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…