36वें दिन Kalki 2898 AD ने लगाई छलांग, हफ्ता बीतते ही Bad Newz और Deadpool and Wolverine का सूखा गला
Updated on
02-08-2024 06:04 PM
बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को जहां दो नई फिल्में 'औरों में कहां दम था' और 'उलझ' रिलीज हुई है, वहीं गुरुवार को 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने भी अपना पहला हफ्ता पूरा कर लिया है। भारत में ओपनिंग वीकेंड में शानदार कमाई करने इस फिल्म की हालत वीकडेज में बिगड़ी चली गई। नतीजा यह हुआ कि पहले 7 दिनों में यह 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने से चूक गई है। दूसरी ओर, विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की 'बैड न्यूज' को दो हफ्ते पूरे हो गए हैं, लेकिन इसका गला अब सूखने लगता है। टिकट खिड़की पर सबसे अधिक चौंकाने का काम 'कल्कि 2898 एडी' कर रही है। दो दिन से लाखों में कमाई कर रही यह फिल्म अब 36वें दिन एक बार फिर करोड़ के कारोबार तक पहुंच गई है।
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी सुपरहिट फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को सिनेमाघरों की सुस्ती का फायदा भी मिला है और नुकसान भी हुआ है। प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म ने जहां बंपर शुरुआत की थी, वहीं धीरे-धीरे इसकी रफ्तार कम होती चली गई। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि बॉक्स ऑफिस इसके बाद रिलीज बाकी की फिल्में भी औसत कारोबार करती रहीं, लिहाजा 'कल्कि 2898 एडी' को फायदा मिला। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 36 दिनों में इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 635.95 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है।
'कल्कि 2898 एडी' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 1029 करोड़
Kalki 2898 AD ने अपने 5वें हफ्ते में देश में 12.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। गुरुवार को 36वें दिन फिल्म ने एक बार फिर से 1 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि मंगलवार और बुधवार को इसने 95-95 लाख रुपये कमाए थे। फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 1029.50 करोड़ रुपये हो चुका है। इमसें से 274.20 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई विदेशों से हुई है। फिल्म में अभी भी दम है, लिहाजा दो नई रिलीज के बावजूद यह अभी सिनेमाघरों में कमाई करती रहेगी।
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने पहले हफ्ते में कमाए 89 करोड़
दूसरी ओर, बीते शुक्रवार को रिलीज हुई मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' को वीकडेज में पहले सोमवार से ही नुकसान उठाना पड़ा है। फिल्म की कमाई भारत में हर दिन गिरी है। लेकिन बावजूद इसके इसने पहले हफ्ते में भारत में 89.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। गुरुवार को रिलीज के 7वें दिन इसने 5 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। आगे वीकेंड में इस फिल्म की कमाई में भारत में उछाल आने की पूरी संभावना है। लेकिन उसके बाद सोमवार से यह फिर से सुस्ती का सामना करने वाली है।
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
रायन रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की यह सुपरहीरो फिल्म भारत में भले ही पिछड़ रही है, लेकिन वर्ल्डवाइड कमाई में यह हर दिन रिकॉर्ड बना रही है। MCU की इस फिल्म की खूब तारीफ हो रही है। फिल्म का बजट 200 मिलियन डॉलर है, जबकि इसने पहले हफ्ते में ही वर्ल्डवाइड 570 मिलियन डॉलर यानी करीब 4700 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
'बैड न्यूज' ने 14 दिनों में कमाए 57 करोड़ रुपये
इन दो फिल्मों के अलावा सिनेमाघरों में 14 दिन पुरानी 'बैड न्यूज' भी है। विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की इस फिल्म ने दो हफ्तों में वर्ल्डवाइड 102.00 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है। हालांकि, भारत में यह 14 दिनों में 57.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन ही कर पाई है। गुरुवार को इसने 1.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
दूसरे हफ्ते में 'बैड न्यूज' की कमाई 14 करोड़
'बैड न्यूज' का बजट 75-80 करोड़ रुपये बताया जाता है। इस लिहाज से भारत में हिट होने के लिए इसे अभी लंबी दूरी तय करनी है। आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 42.85 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। जबकि अपने दूसरे हफ्ते में यह 14.15 करोड़ रुपये ही कमा सकी है।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
भोपाल : भारत का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो, ज़ी टीवी का सारेगामापा, अपने बेहतरीन टैलेंट, शानदार एंटरटेंनमेंट और प्रेरणा देने वाली कहानियों से हमेशा दर्शकों को बांधे रखता है। इस शो…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…