कमल हासन की 'हिंदुस्तानी 2' पहले ही दिन 54 करोड़ पार, अक्षय की Sarfira को दर्शकों ने नहीं दिया मौका
Updated on
13-07-2024 05:14 PM
हाल ही में 'बड़े मियां छोटे मियां' से फ्लॉप का स्वाद चख चुके अक्षय कुमार एक बार फिर नई फिल्म 'सरफिरा' के साथ उठकर खड़े हुए हैं। देश में सस्ती टिकटों वाली पहली एयरलाइन एयर डेक्कन को लाने वाले भारतीय सेना के पूर्व कैप्टन गोपीनाथ की जिद की जीत की कहानी दिखाती इस फिल्म से फिल्ममेकर्स और दर्शकों को भी काफी उम्मीदें थीं। सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म का कलेक्शन देखकर पहले ही दिन ऐसा लगने लगा है कि अक्षय के लिए हालात मुश्किल होनेवाले हैं। वहीं सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म 'हिंदुस्तानी 2' ओपनिंग डे पर गदर मचाती दिख है।
तमिल फिल्म 'सूररै पोट्रू' की हिंदी रीमेक 'सरफिरा' में अक्षय कुमार ने कैप्टन गोपीनाथ की भूमिका निभाई है। हालांकि इससे पहले भी उन्होंने 'पैडमैन', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'मिशन रानीगंज' जैसी कई फिल्में बनाई हैं जो बायोपिक फिल्में रही हैं। वहीं बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का हश्र कुछ अच्छा नहीं रहा। कहीं न कहीं अक्षय इन रोल्स में एक ही पैटर्न में सेट नजर आने लगे हैं। हालांकि, जहां तक 'सरफिरा" की बात करें तो फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि दर्शक उन्हें और मौका देने के मूड में नहीं हैं।
'सरफिरा' ने ओपनिंग डे पर बस इतनी कमाई की
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के बावजूद ओपनिंग डे पर जो कलेक्शन किया है वो 16 वें दिन की 'कल्कि 2898 एडी' की कमाई से भी काफी कम रही है। 'सरफिरा' ने पहले ही दिन केवल 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि 'कल्कि' ने 16वें दिन केवल हिन्दी में 3.8 करोड़ की कमाई की।
दुनिया भर में केवल 4 करोड़ का कलेक्शन
वहीं 'सरफिरा' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो वहां भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। इस फिल्म ने दुनिया भर में ओपनिंग डे पर महज 4 करोड़ की कमाई की है, जो उम्मीद से बहुत कम है। बताया जा रहा है कि 'सरफिरा' करीब 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है और शुरुआती हालात देखकर ये तय कर पाना मुश्किल है कि फिल्म कैसे अपनी लागत वसूल पाएगी।
'हिंदुस्तानी 2' ने ओपनिंग डे पर बम्पर की कमाई
कमल हासन, सिद्धार्थ, काजल अग्रवाल और रकुल प्रीत सिंह की 'हिंदुस्तानी 2' 12 जुलाई को रिलीज हुई और पहले ही दिन फिल्म ने तहलका मचा दिया है। 'हिंदुस्तानी 2' की कहानी, पहली फिल्म 'हिंदुस्तानी' के करीब तीन दशक बाद की है। चित्रा अरविंदन के किरदार में सिद्धार्थ भ्रष्ट राजनेताओं और अफसरों के खिलाफ जंग छेड़ता है और फिर इस कहानी में एंट्री होती है ताइवान में जिंदगी बिता रहे सेनापति की। हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स से मिलेजुले रिव्यू मिले हैं, लेकिन ओपनिंग डे पर फिल्म की बम्पर कमाई हैरान करने वाली है।
पहले ही दिन 50 करोड़ के पार
sacnilk की रिपोर्ट में बताया गया है कि 'हिंदुस्तानी 2' ने पहले ही दिन 25.6 करोड़ की जबरदस्त कमाई कर डाली है, जो इस साल की बम्पर ओपनिंग करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। हालांकि इस फिल्म ने सबसे अधिक तमिल में कमाई की है जो 16.5 करोड़ के करीब रही है और हिंदी में 1.2 करोड़ रुपये का केलक्शन हुआ है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 54.60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
भोपाल : भारत का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो, ज़ी टीवी का सारेगामापा, अपने बेहतरीन टैलेंट, शानदार एंटरटेंनमेंट और प्रेरणा देने वाली कहानियों से हमेशा दर्शकों को बांधे रखता है। इस शो…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…