बिलासपुर । भगवान परशुराम के जनमोत्स्व के पूर्व कान्यकुब्ज ब्राम्हण विकास मंच और विभिन्न संगठनों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। आयोजन को सफल बनाने युवा विंग लगी हुई है तो वही श्री परशुरामजी की मूर्ति स्थापना के लिए उनकी प्रतिमा दुर्ग से बिलासपुर की दूरी तय कर शहर आ चुकी है जिसका जोरदार स्वागत किया गया। समाज सेवा मे अग्रणी कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ द्वारा भगवान श्री परशुराम जी की आदमकद मूर्ति आज थनौद दुर्ग से बिलासपुर पहुंची।
कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच ने बताया नगर मे विभिन्न सँगठनो ने भगवान श्री परशुरामजी की मूर्ति का अभिनँदन किया। जिसमें आजाद गणेश उत्सव समिति,नवीन दुर्गोत्सव समिति,काली मँदिर के व्यापारियों परशुराम सेना, गोलबाजार के व्यापारियों एवँ धर्म जागरण मँच समस्त विप्र समाज एवँ कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने भगवान परशुरामजी की मूर्ति पर पुष्प वर्षा की जय जय श्री परशुराम के जय घोष एँव आतिशबाजी कर अभिनँदन किया मालूम हो कि 3 अप्रैल मँगलवार को भगवान श्री परशुराम जी की मूर्ति की स्थापना मँच द्वारा निर्माणाधीन आशीर्वाद भवन लोखँडी मे स्थापना की जाएगी।