कोरबा कोरबा जिलान्तर्गत हसदेव बांगो बांध के अथाह जलभराव क्षेत्र में कई छोटे पहाड़ डूब गए तो कई पहाड़ अब आईलैंड बन चुके हैं। इसमें सबसे अधिक प्रसिद्ध गोल्डन आईलैंड टिहरीसरई है, जो बारिश के बाद भी पानी से घिरा रहता है। बांगो बांध का जलभराव क्षेत्र 6730 वर्ग किलोमीटर में फैला है। इसके बीच में 12 से अधिक आईलैंड हैं।
गोल्डन आइलैंड में वन विभाग ने अभी एक गेस्ट हाउस का निर्माण कराया है। पर्यटकों के लिए और भी कॉटेज का निर्माण कराया जाएगा। यहां हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने पहुंच रहे हैं। सतरेंगा और बुका के बाद गोल्डन आईलैंड पर्यटकों की पहली पसंद है।
राज्य शासन ने ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ही क्रूज की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके बाद तीनों ही पर्यटन केंद्र आपस में जुड़ जाएंगे। अभी इन तीनों केंद्र में पहुंचने के लिए पर्यटक मोटर बोट का सहारा लेते हैं।