नर बाघ का शव कुएं में मिला
इसी आतंक और फसलों की सुरक्षा के मद्देनजर अक्सर जंगली इलाकों में किसान नियमों को ताक पर रखकर करंट के तार फैला देते हैं। ऐसे में वे सुअरों को मारकर अपने फसलों की रक्षा करते हैं। वहीं अक्सर इसी बिजली के तार में दौड़ने वाले करंट से आदमी या बाघ सहित अन्य जंगली जानवरों की भी मौतें हो जाती हैं। संजय टाइगर रिजर्व में इस तरह के मामले अतीत में भी कई बार सामने आ चुके हैं।