कोरबा जिले के कटघोरा ऊर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति के आव्हान पर ढेलवाडीह-सिंघाली-बगदेवा परियोजना अंतर्गत गोद ग्रामो की विभिन्न समस्याओं को लेकर अरदा चौक से ढेलवाडीह तक भुविस्थापित किसान हुंकार रैली निकालकर ढेलवाडीह महाप्रबंधक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और सीएमडी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया है ।
ऊर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति के आव्हान पर रैली और प्रदर्शन में ढेलवाडीह सिंघाली बगदेवा परियोजना से प्रभावित ग्राम सिंघाली, ढपढप, भेजिनारा, अभयपुर अरदा, हर्राभाठा आदि ग्राम के सैकड़ो भुविस्थापित जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी। ऊर्जाधानी संगठन के साथ साथ ग्राम पंचायत अरदा, ढपढप, सिंघाली अभयपुर और शुक्लाखार के सरपंचों द्वारा सयुंक्त रूप से हस्ताक्षरित ज्ञापन देते हुए बार बार किये जा रहे मांगो का पुनः स्मरण कराया गया
रैली में शामिल गजेंद्र सिंह ठाकुर, ललित महिलांगे, संतोष दास महंत, राहुल जायसवाल, राजराम, गीता बिंझवार, सीता मटकुनवर, तीज कुंवर, सकून कंवर, कमलेश बाई, धन कुंवर, क्रांति कंवर, केशव नारायण जायसवाल, महावीर सिंह, सागर कंवर, नारायण सिंह, प्रकाश देवांगन, राज दीवान, राजू पटेल, धर्मसिंह, भुजबल सिंह, रामकुमार केंवेट, विनोद यादव, महेत्तर दास, राजू यादव, योगेश यादव, रामकुमार, अजय यादव, अर्जुन वस्त्रकार, प्रकाश दास, त्रिभुवन सिंह, गजाधर, महेंद्र, देवेंद्र, प्रेम, लक्ष्मी बाई निर्मलकर, देव कुमार, उमेश बाई, सहोन्द्र बाई, अमेरिका बाई, अहिल्याबाई, नोनी कुंवर, शांति बाई, द्रोपति बाई, सुशीला बाई, हरनारायण यादव, श्याम दास, अमृत बाई, बंधन कुंवर, गणेश बाई, सावित्री बाई, गणेशी बाई सहित अनेक गांव के समस्त भूविस्थापित उपस्थित थे।